एटा: उत्तर प्रदेश के एटा जिले में एक महिला 25 दिन पहले लापता हुई थी। पति की तहरीर पर पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया और उसको मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया, जहां उसने जो कहा, वो सुनकर बच्चे और उसके ससुर रोने लगे। महिला ने कहा कि मुझे अब किसी भी हाल में पति के साथ नहीं रहना है। रोते हुए ससुर ने कहा कि बिना मां के मेरे पोता-पोती कैसे रहेंगे। मेरा तो पूरा परिवार टूट गया। ससुर ने बताया कि बहू की मोबाइल पर दोस्ती हुई थी।   
   
एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के झकरई गांव के रहने वाले भूप सिंह की पत्नी मनीषा 25 दिन पहले घर से लापता हो गई थी। पति भूप सिंह ने अलीगंज कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोमवार को पत्नी मनीषा को खोज निकला और उसको एसडीएम जगमोहन गुप्ता की अदालत में पेश किया। जहां मनीषा ने पति के साथ जाने से इनकार दिया। पत्नी मनीषा ने कहा कि पति शराब पीता और गैर मर्दों को घर बुलाकर गलत हरकतें करता है।
     
महिला ने बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए बदायूं निवासी मुकेश यादव से हुई। अब मैं मुकेश के साथ ही रहना चाहती हूं। परिवार की सहमति से मेरी शादी नौ साल पहले हुई थी। तब मुझे पति के शराब पीने की जानकारी नहीं हुई थी। शादी के बाद भी पति ने शराब पीना नहीं छोड़ा। वहीं, मां की बातें सुनकर बच्चे रोने लगे। बच्चों के रोने पर भी महिला का दिल नहीं पसीजा और अपने प्रेमी के साथ चली गई।
     
महिला ने एक बार भी मुड़कर अपने बच्चों की ओर नहीं देखा। ससुर भी रोता रहा और बहू को जाते देखने के सिवा कुछ नहीं कर पाया। मजिस्ट्रेट के सामने मनीषा ने बच्चों के साथ ले जाने से मना कर दिया। चार बच्चों में तीन बेटे विहान (2), सचिन (3), निखिल (7) और बेटी प्राची (5) है। पुलिस ने कहा कि महिला प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से गई है।
  
एटा जिले के अलीगंज थाना क्षेत्र के झकरई गांव के रहने वाले भूप सिंह की पत्नी मनीषा 25 दिन पहले घर से लापता हो गई थी। पति भूप सिंह ने अलीगंज कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सोमवार को पत्नी मनीषा को खोज निकला और उसको एसडीएम जगमोहन गुप्ता की अदालत में पेश किया। जहां मनीषा ने पति के साथ जाने से इनकार दिया। पत्नी मनीषा ने कहा कि पति शराब पीता और गैर मर्दों को घर बुलाकर गलत हरकतें करता है।
महिला ने बताया कि उसकी दोस्ती इंस्टाग्राम के जरिए बदायूं निवासी मुकेश यादव से हुई। अब मैं मुकेश के साथ ही रहना चाहती हूं। परिवार की सहमति से मेरी शादी नौ साल पहले हुई थी। तब मुझे पति के शराब पीने की जानकारी नहीं हुई थी। शादी के बाद भी पति ने शराब पीना नहीं छोड़ा। वहीं, मां की बातें सुनकर बच्चे रोने लगे। बच्चों के रोने पर भी महिला का दिल नहीं पसीजा और अपने प्रेमी के साथ चली गई।
महिला ने एक बार भी मुड़कर अपने बच्चों की ओर नहीं देखा। ससुर भी रोता रहा और बहू को जाते देखने के सिवा कुछ नहीं कर पाया। मजिस्ट्रेट के सामने मनीषा ने बच्चों के साथ ले जाने से मना कर दिया। चार बच्चों में तीन बेटे विहान (2), सचिन (3), निखिल (7) और बेटी प्राची (5) है। पुलिस ने कहा कि महिला प्रेमी के साथ अपनी मर्जी से गई है।
You may also like

UP समेत 11 राज्यों में SIR आज से, BLO आएंगे घर-घर, जानिए गणना फार्म में क्या-क्या जानकारी भरनी होगी

मौलवी साहब का सोते हुए खर्राटे का वीडियो हुआ वायरल

बिहार के वोटरों का मिजाज बदल रहा है, ये सर्वे जान कर हैरान रह जाएंगे... युवा और महिलाओं का फोकस किस पर?

वासुदेव बलवंत फड़के : युवकों की सशस्त्र क्रान्ति के जन्मदाता : जेल की प्रताड़ना से बलिदान

बीएचयू और बीआरएबीयू की रिसर्च टीम ने हल्दी के पोषक तत्व करक्यूमिन की शक्ति बढ़ाने का टिकाऊ तरीका खोजा




