कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपना प्रेम साबित करने के लिए लड़की के सामने जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। लड़के ने प्रेम का सबूत देने के लिए युवती के घर में जहर खा लिया था। जिसके कारण बाद में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह बताया कि वह मामले की जांच कर रही है।
कोरबा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश सिंह ठाकुर ने बताया कि लेमरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवपहरी गांव के युवक कृष्ण कुमार पंडो ने जहर खाकर कर जान दे दी है। ठाकुर ने बताया कि पंडो ने 25 सितंबर को जहर खाया था, जिसे 27 सितंबर को कोरबा शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान आठ अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने लगाया आरोप
युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक ने मौत से पहले उन्हें बताया था कि वह एक युवती से प्रेम करता था। जब युवती के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तब उन्होंने युवक को करीब के गांव स्थित अपने घर में बुलाया और प्रेम साबित करने के लिए जहर पीने की बात कही। उनकी बातों में आकर युवक ने जहर का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या कहा पुलिस ने
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक ने एक युवती के परिवार के सदस्यों के कहने पर जहर खा लिया था। पुलिस युवक की मौत के कारण और सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
परिजनों की कार्रवाई की मांग
पुलिस का कहना है कि लड़के के परिजनों ने लड़की और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस कानून के अनुसार, आगे की कार्रवाई करेगी।
कोरबा जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतीश सिंह ठाकुर ने बताया कि लेमरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत देवपहरी गांव के युवक कृष्ण कुमार पंडो ने जहर खाकर कर जान दे दी है। ठाकुर ने बताया कि पंडो ने 25 सितंबर को जहर खाया था, जिसे 27 सितंबर को कोरबा शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान आठ अक्टूबर को उसकी मौत हो गई।
परिजनों ने लगाया आरोप
युवक के परिजनों का आरोप है कि युवक ने मौत से पहले उन्हें बताया था कि वह एक युवती से प्रेम करता था। जब युवती के परिजनों को इसकी जानकारी मिली तब उन्होंने युवक को करीब के गांव स्थित अपने घर में बुलाया और प्रेम साबित करने के लिए जहर पीने की बात कही। उनकी बातों में आकर युवक ने जहर का सेवन कर लिया। जिसके बाद उसकी तबियत बिगड़ने लगी तो उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
क्या कहा पुलिस ने
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक ने एक युवती के परिवार के सदस्यों के कहने पर जहर खा लिया था। पुलिस युवक की मौत के कारण और सभी पहलुओं की जांच कर रही है। जांच के बाद ही पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
परिजनों की कार्रवाई की मांग
पुलिस का कहना है कि लड़के के परिजनों ने लड़की और उसके परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस कानून के अनुसार, आगे की कार्रवाई करेगी।
You may also like
स्नेह राणा ने हवा में लपका हैरतअंगेज कैच, आस्ट्रेलिया की बल्लेबाज लिचफील्ड भी रह गई हैरान; देखें VIDEO
लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोमती नदी के पुनरुद्धार कार्य की समीक्षा की
सीट बंटवारे पर बोले उपेंद्र कुशवाहा, 'कुछ आने वाला समय बताएगा'
बिहार चुनाव : तेघरा सीट पर सीपीआई का ऐतिहासिक दबदबा, 2025 में बदलेगी सियासत?
क्या आप जानते हैं नवनीत निशान की यादें 'क्या कहना' से जुड़ी हैं? जानें उनके अनुभव!