अगली ख़बर
Newszop

5 महीने तक आधा-आधा किलो चांदी उड़ाता रहा कर्मचारी, दिवाली पर बेचने से पहले बेनकाब हुई प्लानिंग

Send Push
छिंदवाड़ा: बहन की शादी के कर्ज ने एक युवक को चोर बना दिया। कारखाने का भरोसेमंद कर्मचारी ही मालिक का सबसे बड़ा दुश्मन निकला। छिंदवाड़ा में चांदी के आभूषण बनाने वाले कारखाने से हुई 19 किलो चांदी की चोरी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान सचिन सोनी (निवासी रघुवंशीपुरा शक्ति चौक) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से करीब 15 लाख रुपए की चांदी जब्त की है।



ऐसे हुआ खुलासा

24 सितंबर को कारखाना मालिक संतोष सोनी ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 23 सितंबर को स्टॉक मिलान के दौरान 19 किलो चांदी का रॉ मटेरियल, जिसमें 12 किलो शुद्ध चांदी शामिल थी, चोरी होना पाया गया। पुलिस ने जांच शुरू की और शक कारखाने में काम करने वाले कर्मचारी सचिन सोनी पर गया।



पांच महीने से कर रहा था चोरी

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने पिछले पांच महीनों से धीरे-धीरे चांदी चोरी की। वह हर बार आधा किलो चांदी निकालता और घर में छिपा देता। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसने यह चोरी अपनी बहन की शादी में हुए कर्ज को चुकाने के लिए की थी। चोरी की गई चांदी को वह दिवाली पर बेचने की योजना बना रहा था।



पुलिस ने ऐसे दबोचा

कोतवाली थाना प्रभारी के नेतृत्व में बनाई गई विशेष टीम ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया और सिवनी, लखनादौन, चौरई सहित कई ठिकानों पर लगातार दबिश दी। आखिरकार 26 सितंबर को पुलिस ने आरोपी को छिंदवाड़ा बस स्टैंड के पीछे से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की पूरी चांदी बरामद कर ली गई।



आगे की कार्रवाई

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। मामले की आगे की जांच की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि चोरी की जानकारी किसी और को थी या नहीं।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें