Next Story
Newszop

'औलाद के लिए न छोड़कर जाएं धन-दौलत', जानिए जया किशोरी ने माता-पिता क्यों दी ये बड़ी चेतावनी ?

Send Push
हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनके बच्चे अच्छी, सुरक्षित और खुशहाल जिंदगी जिएं। इसके लिए वे न सिर्फ बच्चों के वर्तमान को संवारने में लगे रहते हैं, बल्कि उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए धन-दौलत जोड़ने में भी कोई कसर नहीं छोड़ते। पैरेंट्स को लगता है कि अगर वे अपने बच्चों के लिए धन-दौलत छोड़कर जाएंगे, तो उनकी जिंदगी आसान हो जाएगी।


लेकिन इसी सोच पर मशहूर कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी ने एक कथा के दौरान अपनी राय रखी है। उन्होंने माता-पिता से कहा- ‘औलाद के लिए सिर्फ धन-दौलत मत छोड़कर जाइए’। आखिर, जया किशोरी ने ऐसा क्यों कहा? और क्या है इसके पीछे की सोच? चलिए जानते हैं विस्तार से...


सभी तस्वीरें- सांकेतिक

बच्चों के लिए धन छोड़कर मत जाइए image

एक कथा वाचन के दौरान जया किशोरी ने कहा कि, जितने भी माता-पिता यहां बैठे हैं, उनसे मैं कहना चाहती हूं कि बच्चों के लिए धन मत छोड़कर जाइए। उन्हें काबिल बनाकर जाइए।


संस्कार देना भूल जाते हैं image

वे आगे कहती हैं कि धन के चक्कर में हम बच्चों को संस्कार देना ही भूल जाते हैं। फिर होता ये है कि घर में खूब पैसा होता है, पर उसे संभालने की समझ औलाद में होती ही नहीं है।


आप जवान हैं image

एक अन्य कथा के दौरान जया युवाओं को संबोधित करते हुए कहती हैं कि ‘मैं जानती हूं कि आप जवान हैं, बहुत सारी चीजें आपके आस-पास अभी हैं, आपका जीवन अभी शुरू हुआ है। बड़ी भागदौड़ है।




जीवन खत्म होने की राह पर है image

वे आगे कहती हैं कि आप जीवन जी रहे हैं। जवानी के पड़ाव पर हैं। दुनिया बहुत सुंदर है। लेकिन ध्यान दें कि वह बूढ़े हो रहे हैं। उनका जीवन अब खत्म होने की राह पर हैं।




माता-पिता की झुर्रिया देखें image

मोटिवेशनल स्पीकर आगे कहती हैं कि वे अब चीजें भूल जाते हैं। कभी शांति से माता-पिता से बातचीत करते हुए देखो, उनकी झुर्रिया देखो। उनके फोन यूज करते वक्त उनका आंख छोटा करना देखो, क्योंकि उनको ठीक से दिख नहीं रहा है।




पैरेंट्स अब बूढ़े हो रहे हैं image

कथावाचक आगे कहती हैं कि कभी कुछ अगर दूर से बोल रहे हो, तो फिर उनका दो बार हां कहना देखों, फिर आपको पता चल जाएगा कि वे अब बूढ़े हो रहे हैं। इसलिए इस बात का ध्यान रखें।



Loving Newspoint? Download the app now