नई दिल्ली: जैसे-जैसे नवंबर का महीना पास आता है वैसे-वैसे आईपीएल के अगले सीजन की चर्चा होना शुरू हो जाती है। हर बार की तरह इस बार भी ऐसा ही हो रहा है। आईपीएल 2026 को लेकर चर्चा होना शुरू हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन 13 से 15 दिसंबर के बीच होने वाला है। हालांकि, अब तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि कौनसी तारीख को ऑक्शन होगा। लेकिन, इन तीन दिनों में से ही किसी एक दिन ऑक्शन का आयोजन हो सकता है।
मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी। इसकी डेडलाइन 15 नवंबर होगी। हालांकि, अब रिपोर्ट्स सामने आई है जिसमें पता चला है कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन से पहले किन-किन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।
चेन्नई किन-किन प्लेयर्स को करेगी रिलीज
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और डिवोन कॉन्वे को रिलीज कर सकती है। बता दें कि सैम करन ने 2022 में इंग्लैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल से रिटायरमेंट लेने के बाद सीएसके के पास पहले से ही पर्स में 9.75 करोड़ रुपये हैं।
निराशाजनक रहा था सीएसके के लिए आईपीएल 2025
आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था। चेन्नई पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी। उन्होंने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे और 8 अंक हासिल किए थे। सीएसके आईपीएल 2026 में इसमें जरूर सुधार करना चाहेगी। चेन्नई ने आखिरी बार आईपीएल का खिताब 2023 में जीता था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया था।
मिनी ऑक्शन से पहले सभी फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी होगी। इसकी डेडलाइन 15 नवंबर होगी। हालांकि, अब रिपोर्ट्स सामने आई है जिसमें पता चला है कि पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ऑक्शन से पहले किन-किन खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है।
चेन्नई किन-किन प्लेयर्स को करेगी रिलीज
क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले दीपक हुड्डा, विजय शंकर, राहुल त्रिपाठी, सैम करन और डिवोन कॉन्वे को रिलीज कर सकती है। बता दें कि सैम करन ने 2022 में इंग्लैंड के साथ ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप जीता था। रविचंद्रन अश्विन के आईपीएल से रिटायरमेंट लेने के बाद सीएसके के पास पहले से ही पर्स में 9.75 करोड़ रुपये हैं।
निराशाजनक रहा था सीएसके के लिए आईपीएल 2025
आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था। चेन्नई पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी। उन्होंने 14 में से सिर्फ 4 मैच जीते थे और 8 अंक हासिल किए थे। सीएसके आईपीएल 2026 में इसमें जरूर सुधार करना चाहेगी। चेन्नई ने आखिरी बार आईपीएल का खिताब 2023 में जीता था। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को हराया था।
You may also like
12 October 2025 Rashifal: रविवार को चमकेगी इन जातकों की किस्मत, इन्हें मिलेगा महिलाओं से सहयोग और आर्थिक लाभ
बिहार चुनाव 2025: तेज प्रताप सोमवार को करेंगे अपनी पार्टी के लिए सीटों का बड़ा ऐलान
एसीबी की कार्रवाई: कृषि विपणन बोर्ड बारां के सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज
64 साल और 10 महीने बाद हुआ यह ऐतिहासिक कारनामा, बड़ी-बड़ी सूरमा टीम नहीं कर पाई ऐसा
इन बर्तनों में भूलकर भी ना उबाले दूध` वरना शरीर में बन जाएगा जहर