Next Story
Newszop

नई नवेली विदेशी दुल्हन को चकमा दे गईं नताशा, छोटी- सी ड्रेस पहनकर दिखाया ग्लैमर, चमचमाते हार पर टिकी सबकी नजर

Send Push
अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की शादी हाल ही में हुई थी। पर, नई नवेली दुल्हन का ग्लो नताशा पूनावाला के सामने कुछ काम नहीं कर पाया। सामने आई फोटो में 3 विदेशी हसीनाओं के साथ भारत की डीवा खड़ी है। चारों हुस्न परी ग्लैमर का तड़का लगाती दिख रही हैं। लेकिन नताशा के स्टाइल के आगे टिक पाना सबके बस की बात नहीं है।

43 साल की नताशा की ड्रेस जितनी स्टाइलिश है। उतना ही धाकड़ है उस पर हुआ प्रिंट। साथ ही डीवा ने लुक में कई सारे एलिमेंट भी जोड़े हैं, जिससे उनकी खूबसूरती देखते बन रही है। और, तभी तो उनके सामने लाल ड्रेस पहनी लॉरेन सांचेज भी कमजोर पड़ती नजर आईं। वैसे नताशा ने ऐसा कोई पहली बार नहीं किया। अपने ग्लैमर से सबके छक्के छुड़ा देना नताशा की पुरानी आदत है। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम@natasha.poonawalla)
नहीं थम रहा नताशा का जलवा image

फोटो में नताशा Dior की न्यूजपेपर प्रिंट वाली स्टाइलिश ड्रेस पहनकर स्ले करती नजर आ रही हैं। नताशा इस ड्रेस को पहनने वाली पहनी हसीना नहीं है। उनसे पहले कैरी ब्रैडशॉ जैसे हसीनाएं भी इस ड्रेस को पहनकर स्टाइल मार चुकी हैं। हां, उस बात में कोई शक नहीं है कि नताशा ने अटायर को दमदार तरीके से कैरी कर लुक को सुपर स्टाइलिश बना लिया है।



छोटी- सी ड्रेस में दिखाया टशन image

नताशा की ब्लैक और वाइट कलर की ड्रेस 100 परसेंट सिल्क से बनी है। जिसकी स्ट्रैपी स्लीव्स पर गोल्ड एलिमेंट जोड़कर लुक को स्टाइलिश टच दिया गया। साथ ही अटायर की काउल नेकलाइन भी हसीना के टॉप पोर्शन को शानदार बना रही है। डेस के साइड में एक्सट्रा फैब्रिक जोड़ने से लुक को ट्रेंडी टच भी मिल रहा है। जबकि बॉडी फिटेड स्टाइल होने की वजह से नताशा का फिगर हाइलाइट होता नजर आया।


मसाई नेकलेस ने लगाए लुक में चार- चांद image

अटायर इतना शानदार चुनने के बाद नताशा नेकपीस चुनने में कैसे पीछे रह सकती थीं। इसलिए उन्होंने गले में मसाई चोकर स्टाइल वाला नेकलेस पहना है। जो रेड क्रिस्टल से बना हुआ है। नेकपीस का लेयरिंग वाला डिजाइन नताशा के नेक एरिया को उभारता हुआ दिखा रहा है। नेकपीस पर ड्राप स्टोन भी ऐड किया गया है। नताशा के नेकपीस को John Galliano ने डिजाइन किया है।



बैग और फुटवियर भी दिखे एलिगेंट image

नताशा की फोटोज देखने पर उनका बैग भी ध्यान खींचता दिखा। हसीना ने गोल्ड टोन वाला लेदर का बैग कैरी किया है। जिसका डिजाइन काफी यूनिक नजर आ रहा है। साथ ही हसीना के फुटवियर भी कुछ कम नजर नहीं आए। नताशा ने ब्लैक ब्लॉक सैंडल्स पहने हैं। जिनका स्ट्रैपी स्टाइल शॉर्ट लेंथ ड्रेस के साथ परफेक्टली ट्यून करता नजर आया। और, फिर डीवा छा गईं।


नई दुल्हन को छोड़ा पीछे image

लॉरेन सांचेज फोटो में बॉडी फिटेड रेड ड्रेस पहनी दिख रही हैं। जो लेदर की है। लेकिन बाल खोलकर स्टाइल मारने का हसीना को कोई फायदा नहीं हुआ। साथ ही 2 और हसीनाएं ब्लैक और वाइट ड्रेस में ग्लैमर दिख रही हैं। लेकिन सारी लाइमलाइट लूट ले गईं भारत की नताशा। नताशा और लॉरेन की यह फोटो अब इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है।


नताशा का नहीं कोई मुकाबला image

स्टाइलिश अंदाज से लाइमलाइट लूटने की नताशा की पुरानी आदत है। और, हर बार कुछ ऐसा पहनती हैं कि बॉलीवुड की एक्ट्रेस से लेकर विदेशी हसीनाओं तक की चमक भी फीकी पड़ जाती है। नताशा जैसा लुक लेने के लिए आप भी न्यूज पेपर प्रिंट वाली ड्रेस पहन सकती हैं। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म पर भी इस तरह की ड्रेस आपको सस्ते में मिल जाएंगी।





खैर, अब नताशा के लेटेस्ट लुक की तस्वीरें देख फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। और, हसीना के स्टाइल को सबसे बेस्ट बता रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now