अहमदाबाद: जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद जहां देशभर के लोगों में आक्रोश है तो वहीं दूसरी तरफ जिन परिवारों ने अपनों को अपनी आंखों के सामने खोया है। उन्हें जिंदगीभर का दर्द मिली है। गुरुवार को सूरत में पहलगाम हमले के मृतक शैलेश कलथिया को अंतिम विदाई दी गई। इस मौके पर गुजरात बीजेपी के अध्यक्ष और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सीआर पाटिल मौजूद रहे। मृतक शैलेश की पत्नी ने घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री को आड़े हाथों लिया।
मृतक की पत्नी का फूटा गुस्सा शैलेश की पत्नी ने कहा कि तुम्हारा जीव जीव है जो टैक्स पेयर करें उसकी जीव नहीं है। वीआईपी और नेताओं के लिए सुरक्षा है। मेरे बच्चे का भविष्य क्या होगा?...सीआर पाटिल सिर झुकाए सुनते रहे, शैलेशभाई कलथिया के अंतिम संस्कार में सूरत पहुंचे थे। एक बैंक में नौकरी रकने वाले शैलेश कलथिया मुंबई में तैनात थे। वह अपनी पत्नी, एक बेटे और बेटी के साथ 44वां जन्मदिन मनाने के लिए जम्मू कश्मीर गए थे। जो टैक्स देते हैं उनकी सुरक्षा...22 अप्रैल को पहलगाम में जब आतंकवादियों ने हमला बोला तो उसमें शैलेश को उनके परिवार के सामने मार दिया गया। पत्नी ने पूछा कि जो लोग टैक्स देते हैं उनके लिए सुरक्षा क्यों नहीं? पत्नी ने अगला सवाल दागा और कहा कि मेरे घर का स्तंभ चला गया। उसे वापस दो। पत्नी ने पूछा कि मेरे बच्चों के भविष्य का क्या होगा? पत्नी ने केंद्रीय मंत्री के सामने कहा कि मुझे न्याय चाहिए। पहलगाम आतंकी हमले में कुल 26 लोगों की मौत हुई है। इनमें 25 टूरिस्ट शामिल है। सूरत के बैंककर्मी शैलेश भाई कलथिया के अलावा भावनगर के पिता-पुत्र की आतंकी हमले में मौत हुई है।आपकी जान..जान है जो टैक्स भरता है उसकी जान नहीं है...
— NBT Hindi News (@NavbharatTimes) April 24, 2025
पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सूरत के बैंकर शेलेश भाई कलथिया की पत्नी का फुटा गुस्सा, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल से पूछा, हमले के बाद क्यों नहीं मिलीं सुविधाएं? pic.twitter.com/Gk1hCM3m86
You may also like
जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक के बीच संपत्ति को लेकर विवाद
यमराज का घर है सौरमंडल का ये ग्रह, सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में लगते हैं 48 साल ♩
संजय दत्त की जिंदगी के संघर्ष और उनकी बहन प्रिय दत्त की बातें
8th Pay Commission Pension: केंद्रीय कर्मचारियों की पेंशन में बढ़ोतरी, 9000 रुपये से बढ़कर 25740 रुपये!
हरियाणा में 29 अप्रैल तक ऐसा रहेगा मौसम, एचएयू हिसार ने जारी की मौसम की जानकारी