Aquarius Horoscope Today 13 May, 2025 : आज कुंभ राशि का करियर राशिफल : आज का दिन कुंभ राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ लाभदायक रहेगा। आपको आज उम्मीद से बढ़कर कार्यक्षेत्र में लाभ प्राप्त होगा। आप आज कार्यक्षेत्र में कुछ नए अवसर प्राप्त कर सकते हैं। जो लोग नौकरी में बदलाव के लिए प्रयास कर रहे हैं उनको भी कामयाबी मिल सकती है। अगर आपका सरकारी क्षेत्र में अथवा बैंक से संबंधित कोई काम अटका है तो उसे पूरा करने का आपको आज प्रयास करना चाहिए। किराना कारोबार और वस्त्रों के कारोबार से जुड़े जातकों की भी आज अच्छी कमाई होगी। आपको आज नौकरी में पूर्व में किए काम और पहचान का फायदा मिलेगा। आप आज अपने खर्च को संयमित रखने के प्रयास में सफल होंगे। आज कुंभ राशि का प्रेम और पारिवारिक राशिफल : कुंभ राशि के लोगों का मन आज धर्म कर्म के काम में लगेगा। आपको आज पिता और भाइयों से भी सहयोग प्राप्त होगा। किसी पारिवारिक समस्या का समाधान आप आज जीवनसाथी के सहयोग से कर सकते हैं। बच्चों से जुड़ी किसी समस्या का भी आज निदान होगा। इस राशि के छात्र आज अपनी मेहनत और लगनशीलता से सफलता प्राप्त कर पाएंगे। लव लाइफ में प्रेमी की नाराजगी का सामना करना पड़ सकता है। मित्रों से सहयोग पाएंगे। आज कुंभ राशि की सेहत : आज कुंभ राशि के जातकों को सेहत के मामले में लापरवाही से बचना चाहिए। आपको आज पेट से संबंधित समस्या हो सकती है। जिन लोगों को पहले से कोई परेशानी है वह अपनी सेहत को लेकर विशेष रूप से सजग रहेंगे। योग ध्यान करना फायदेमंद होगा। आज कुंभ राशि के उपाय : आपको आज उपाय के तौर पर बजरंगबाण का पाठ करना चाहिए। गाय को गुड़ रोटी खिलाएं।
You may also like
How to stay safe and informed during a war (or a war-like situation)?
मंत्री ने 27 प्री फेब स्वास्थ्य उप केन्द्रों, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की रखी आधारशिला
हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी: इस दिन से जयपुर-वाराणसी के बीच शुरू होगी सीधी फ्लाइट, काठमांडू तक भी जुड़ाव संभव
Apple innovation : Apple के फोल्डेबल iPhone में डायनेमिक आइलैंड की जगह आएगा पंच-होल डिस्प्ले
जगदलपुर समाधान शिविर में 10 वार्ड से प्राप्त 346 आवेदनों का हुआ निवारण