नर्मदापुरम: मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के पीलीखंती इलाके में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब दिनदहाड़े जीतू नाम के युवक ने एक मां और बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतकों की पहचान पूजा मौर्य और उनकी बेटी पल्लवी मौर्य के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।दरअसल, पूरा मामला जिला मुख्यालय शहर के मीनाक्षी चौक से आगे मालवीय हॉस्पिटल के पीछे पीलीखंती क्षेत्र का है। रविवार को शाम को लगभग पांच बजे यह जीतू नाम के युवक ने दोनों की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी। जीतू ऑटो ड्राइवर है। बताया जा रहा है कि पूरा मामला प्रेम प्रसंग का था। तीनों में किसी बात को लेकर हमेशा झगड़ा होता था। तंग आकर युवक ने दोनों की हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीमघटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) गुरकरण सिंह सहित वरिष्ठ अधिकारी और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और साक्ष्य एकत्रित किए। पुलिस ने क्या कहा?इस जघन्य हत्याकांड से स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए परिजनों और लोगों ने घटनास्थल के पास खड़े एक ऑटो में तोड़फोड़ भी की। एसपी गुरकरण सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि घटना शाम करीब साढ़े पांच से छह बजे के बीच की है। सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो मां-बेटी की लाशें वहां पड़ी मिलीं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत हो रहा है। एसपी ने कहा कि हमने घटनास्थल का गहन निरीक्षण किया है और कई महत्वपूर्ण साक्ष्य हमें प्राप्त हुए हैं। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
You may also like
इन आठ निशान में कोई एक भी है आपकी हथेली पर तो चमक जाएगी किस्मत ∘∘
1 मार्च से इन 5 राशियों को मिलने वाला है दौलत और शोहरत का असीम वरदान, सूर्य-शुक्र के शुभ योग से बैठेगी ऐसी ताल जो बना देगी इनको मालामाल! ∘∘
सपने में भगवान कृष्ण को देखा तो मुस्लिम शख्स ने 40 लाख खर्च कर बनवाया मंदिर ∘∘
सप्ताह में इस दिन जन्मे बच्चे सबसे ज्यादा खुश किस्मत होते हैं ∘∘
बड़े-बड़े इंजीनियर हुए फेल, मुस्लिम मिस्त्री ने स्थापित करवाया ढाई टन का शिवलिंग; कहा- पुण्य का काम है ∘∘