Next Story
Newszop

क्या नहीं बचा इंडिया गठबंधन.... केजरीवाल के बाद उमर अब्दुल्ला-संजय राउत के बयान ने खत्म कर दिया सबकुछ

Send Push
नई दिल्ली: क्या इंडिया गठबंधन नहीं बचा? जी हां, हम इसलिए ऐसा कह रहे हैं कि क्योंकि हाल में ही अरविंद केजरीवाल के बाद महाराष्ट्र में ठाकरे ब्रदर्स ने जिस तरह से हुंकार भरी उससे ऐसा लग रहा है कि इंडिया गठबंधन का बाय-बाय होने वाला है। इतना ही नहीं, अब जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के एक बयान ने सियासी भूचाल ला दिया है। इससे पहले ममता बनर्जी ने भी एकला चलो की नीति का समर्थन किया था। उन्होंने साफ कर दिया था कि बंगाल में विधानसभा चुनाव में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगी। इससे पहले यूपी में जयंत चौधरी ने भी लोकसभा चुनाव के समय इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो गए थे। कहा जाए तो अधिकांश पार्टी ने अब अपनी राह जुदा कर ली है।



केजरीवाल ने कहा- इंडिया गठबंधन से हमारा कोई नाता नहीं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक समय कांग्रेस का बढ़ चढ़कर समर्थन कर रहे थे लेकिन अब वह कांग्रेस पर जिस तरह से हमलावर हो रहे हैं, उससे ऐसा लग रहा है कि इंडिया गठबंधन अंतिम सांस ले रहा है। केजरीवाल ने तो कांग्रेस को बीजेपी की बी टीम तक बता दिया। केजरीवाल ने पहले ही ऐलान कर दिया है कि बिहार और गुजरात में वह अकेले चुनाव लड़ेगी। वहीं, इंडिया गठबंधन को लेकर जब पत्रकारों ने केजरीवाल से सवाल पूछा तो उन्होंने साफ-साफ कहा कि वह अलायंस सिर्फ लोकसभा के लिए था। अब हमारी तरफ से कुछ भी नहीं है।



ठाकरे भाई ने भी दे दिया संकेत

वहीं, अब केजरीवाल के बाद उद्धव ठाकरे ने भी मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र में जिस तरह से अपने चचेरे भाई राज ठाकरे से पैचअप किया है, उसने तो वहां की राजनीति में भूचाल लाकर रख दिया है। दोनों भाइयों ने कांग्रेस के किसी नेता को अपने मंच पर जगह तक नहीं दी। अब, इससे ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र में भी स्थानीय स्तर पर दोनों भाई किसी से गठबंधन नहीं चाहते हैं। मराठी भाषा को मुद्दा बनाकर दोनों भाई साथ में मैदान में उतर सकते हैं। वहीं, संजय राउत ने तो साफ-साफ कह दिया कि इंडिया गठबंधन की स्थानीय चुनाव में जरूरत नहीं है।



अलायंस बचाना मेरी और ममता की जिम्‍मेदारी नहीं: उमर अब्दुल्ला

इंडिया गठबंधन पर जम्मू कश्मीर के सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला ने भी बड़ा बयान दे दिया है। उन्‍होंने इस अलायंस के टूटने के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने साफ-साफ कहा कि गठबंधन को बचाने की पहली जिम्‍मेदारी कांग्रेस की थी।



ममता बनर्जी तो शुरू से ही अलग राह पर चल रहीं

बता दें कि ममता बनर्जी शुरू से ही इंडिया गठबंधन के नेतृत्व को लेकर सवाल उठाती आ रही हैं। वह हर बार नेतृत्व को बदलने की मांग करती आ रही हैं। वहीं, टीएमसी तो ममता बनर्जी को ही इंडिया गठबंधन का हेड बनाने की मांग करती आ रही है। अब इन नेताओं के बगावत से साफ लग रहा है कि इंडिया गठबंधन खत्म हो गया है। बहुत दिनों से इंडिया गठबंधन की कोई बैठक भी नहीं हुई है।



Loving Newspoint? Download the app now