सतना: एमपी के सतना जिले में चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। शहर के धवारी इलाके में शनिवार को धातु चमकाने के नाम पर एक युवक ने घर में घुसकर पहले भरोसा जीता और फिर मौका पाकर सोने की चेन और अंगूठी लेकर फरार हो गया है। आशंका है कि शहर में जेवर साफ करने वाला ठग गिरोह फिर से सक्रिय हो चुका है।
दरअसल, ठगी की यह वारदात धवारी निवासी धर्मेंद्र यादव नामक व्यक्ति के साथ हुई है। शनिवार को एक अज्ञात युवक उनके घर पहुंचा और खुद को पीतल-तांबा साफ करने वाला बताया। उसने एक खास पाउडर दिखाया और कहा कि वह पुराने धातु बर्तनों को नए जैसा चमका सकता है। धर्मेंद्र ने पहले कुछ तांबे के बर्तन उसकी सलाह पर साफ करवाए। जब वे चमकने लगे तो वह युवक पर भरोसा कर बैठा। फिर उन्होंने अपनी सोने की चेन और अंगूठी भी साफ करवाने को दी।
पानी लाओ कहकर जेवर लेकर भागा
युवक ने चेन और अंगूठी को एक लिक्विड में डाला और फिर धर्मेंद्र से पीने का पानी मांगा। जैसे ही वे पानी लेने के लिए अंदर गए तभी आरोपी जेवर लेकर फरार हो गया। पीड़ित अनुसार आरोपी की सभी जगह तलाश की गई, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई। उसने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि यह कोई एकल वारदात नहीं बल्कि शहर में सक्रिय किसी ठग गिरोह हो सकता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
दरअसल, ठगी की यह वारदात धवारी निवासी धर्मेंद्र यादव नामक व्यक्ति के साथ हुई है। शनिवार को एक अज्ञात युवक उनके घर पहुंचा और खुद को पीतल-तांबा साफ करने वाला बताया। उसने एक खास पाउडर दिखाया और कहा कि वह पुराने धातु बर्तनों को नए जैसा चमका सकता है। धर्मेंद्र ने पहले कुछ तांबे के बर्तन उसकी सलाह पर साफ करवाए। जब वे चमकने लगे तो वह युवक पर भरोसा कर बैठा। फिर उन्होंने अपनी सोने की चेन और अंगूठी भी साफ करवाने को दी।
पानी लाओ कहकर जेवर लेकर भागा
युवक ने चेन और अंगूठी को एक लिक्विड में डाला और फिर धर्मेंद्र से पीने का पानी मांगा। जैसे ही वे पानी लेने के लिए अंदर गए तभी आरोपी जेवर लेकर फरार हो गया। पीड़ित अनुसार आरोपी की सभी जगह तलाश की गई, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज करवाई। उसने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि यह कोई एकल वारदात नहीं बल्कि शहर में सक्रिय किसी ठग गिरोह हो सकता है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है।
You may also like
केरल में पार्टी के किसी भी कार्यक्रम में थरूर को आमंत्रित नहीं करेंगे : मुरलीधरन
सुहानी शाह ने रचा इतिहास, एफआईएसएम जीतने वाली पहली भारतीय बनी
दुबई और स्पेन यात्रा से मध्य प्रदेश को मिले 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव
विवाहिता के कम मार्क्स आए तो उठाया खौफनाक कदम, 4 साल पहले बसाया घर पलभर में उजड़ गया
नुनेज ने हैट्रिक लगाकर लिवरपूल को स्टोक सिटी पर 5-0 से जीत दिलाई