सतना: मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। यहां 3 मई को कोलगवां थाना क्षेत्र की नई बस्ती में आदतन अपराधी बाबू परिहार ने सरेआम सड़क पर अपना जन्मदिन मनाया। जश्न के दौरान हवाई फायरिंग कर सनसनी फैला दी है। घटना का वीडियो मंगलवार रात सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद जिले भर में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के मुताबिक बाबू परिहार हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ था। बेल पर बाहर आने के कुछ ही दिनों बाद उसने अपने दोस्तों के साथ सड़क पर केक काटते हुए बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस दौरान उसने देसी पिस्टल से कई राउंड फायरिंग की। फायरिंग के वक्त एक गोली उसकी खुद की कनपटी के पास से गुजर गई, जिससे वह बाल-बाल बचा है। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिसआदतन अपराधी बाबू परिहार पर शहर के लगभग सभी थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इसके आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। साथ ही आरोपी बाबू परिहार समेत उसके साथियों की तलाश की जा रही है। केक काटा फिर कर दिया हवाई फायरवायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बाबू परिहार को पहले वहां पर मौजूद उसके साथी फूलों की माला पहनाते हैं। उसके बाद बाबू परिहार केक काटता है और फिर देसी पिस्टल निकालकर हवाई फायर करता है। इतना ही नही उसके पास में खड़े उसके साथी ने भी कट्टा निकालकर हवाई फायर करता दिखाई पड़ रहा है। इस हवाई फायर में आरोपी बाबू परिहार की भी जान बाल-बाल बची है। उसने कुछ इस अंदाज में फायरिंग की वह उसके कनपटी के पास से गुजरी। पुलिस प्रशासन पर सवालबीच शहर में खुलेआम हवाई फायरिंग और अपराधी द्वारा धूमधाम से जश्न मनाना पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर रहा है। हालांकि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
You may also like
कैसे एक महीने में 1,00,000 रुपये का SIP बना सकता है करोड़ों का फंड
Travel Tips: पत्नी को जन्मदिन की पार्टी देने के लिए आप चुन लें Trishla Farmhouse, यादगार बनेगा दिन
द ओल्ड कंट्री बंपकिन: एपिसोड 8 की रिलीज़ डेट और कहानी की झलक
Big update on PAN-Aadhaar link: अगर एनरोलमेंट ID से बनवाया था पैन, तो ये खबर आपके लिए है!
Amrit Bharat Station : अब ट्रेन का सफर होगा और भी मज़ेदार, स्टेशनों पर मिलेंगी विश्वस्तरीय सुविधाएं!