सतीश बरनवाल, अमेठी: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। इसी बीच, अमेठी में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां तीन दिन पहले गांव में आयोजित एक तिलक समारोह में जा रही 4 वर्षीय बच्ची से गांव के ही रहने वाले एक किशोर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए उसके पिता शुक्रवार शाम थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। तहरीर मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया। पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक गांव की रहने वाली 4 वर्षीय बच्ची 16 तारीख की रात गांव की रहने वाले कई बच्चियों और एक किशोर के साथ गांव में ही आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने गई थी। जिस किशोर के साथ बच्ची कार्यक्रम में शामिल होने गई थी, उसी किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची की तबीयत बिगड़ने से बच्ची के पिता ने उससे पूछताछ की, जिस पर बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद शुक्रवार शाम बच्ची को लेकर परिजन थाने पहुंचे। पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और उसको बाल सुधार गृह भेज दिया है। बच्ची को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
You may also like
नेपाल में फिर उठती राजशाही और हिंदू राष्ट्र की मांग का भारत पर क्या असर होगा?
5 हजार चूहों से भरा है माता का ये अनोखा मंदिर, दर्शन के लिए भक्तों को दिए जाते हैं ये खास निर्देश ∘∘
Astro Tips: इस दिन बाल-दाढ़ी कटवाने से धन-दौलत की कभी नहीं होती कमी.. फिर जीवन बन जाता है स्वर्ग ∘∘
रात के समय तुलसी क्यों नहीं तोड़नी चाहिए, जानें क्या कहता है शास्त्र, भगवान श्रीकृष्ण से भी है इसका सम्बन्ध ∘∘
किस्मत बदल देता है चांदी का छल्ला', भिखारी भी बन जाता है राजा, जाने इसे पहनने के लाभ ∘∘