Next Story
Newszop

अमेठी: तिलक समारोह में गई 4 वर्षीय बच्ची से किशोर ने किया दुष्कर्म, तबीयत बिगड़ने पर घटना का पता चला

Send Push
सतीश बरनवाल, अमेठी: उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बच्चियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म की घटनाएं तेजी से बढ़ गई हैं। इसी बीच, अमेठी में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। जहां तीन दिन पहले गांव में आयोजित एक तिलक समारोह में जा रही 4 वर्षीय बच्ची से गांव के ही रहने वाले एक किशोर ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची की हालत गंभीर देखते हुए उसके पिता शुक्रवार शाम थाने पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। तहरीर मिलते ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी किशोर को हिरासत में लेकर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया। पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र का है। जहां एक गांव की रहने वाली 4 वर्षीय बच्ची 16 तारीख की रात गांव की रहने वाले कई बच्चियों और एक किशोर के साथ गांव में ही आयोजित तिलक समारोह में शामिल होने गई थी। जिस किशोर के साथ बच्ची कार्यक्रम में शामिल होने गई थी, उसी किशोर ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बच्ची की तबीयत बिगड़ने से बच्ची के पिता ने उससे पूछताछ की, जिस पर बच्ची ने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी। इसके बाद शुक्रवार शाम बच्ची को लेकर परिजन थाने पहुंचे। पिता ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया और उसको बाल सुधार गृह भेज दिया है। बच्ची को पुलिस अभिरक्षा में मेडिकल कराने के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now