फराह खान के कुक दिलीप की सैलरी क्या है? कुक दिलीप को कितने पैसे मिलते हैं? उनका गांव वाला घर कैसा है? फराह खान के व्लॉग्स देखने के बाद से हर किसी का यही सवाल है और गूगल भी बाकायदा यही चीजें पूछी जा रही हैं। फराह के व्लॉग्स ने उनके कुक दिलीप को भी स्टार बना दिया है। फराह के साथ दिलीप की मस्ती काफी पसंद की जाती है और अब तो वह ब्रांड्स के लिए भी शूट करने लगे हैं। लेकिन फराह ने अब बताया है कि दिलीप को उन्होंने सबसे पहले कितनी सैलरी दी थी और अब कितना कमा रहे हैं।
फराह खान हाल ही दिलीप के साथ भारतपे के पूर्व फाउंडर और 'राइज एंड फॉल' के होस्ट अशनीर ग्रोवर के घर पहुंचीं। दिलीप काफी एक्साइटेड दिखे और बोले,'मैं दिल्ली जा रहा हूं और साथ में मैम को भी ले जा रहा हूं।' यह सुनकर फराह को शॉक लगता है और कहती हैं, 'दिलीप? तू मुझे ले जा रहा है या मैं तुझे ले जा रही हूं? वो मेरे बैग हैं। तू क्या लाया है? तेरा टिकट कहा है?'
एयरपोर्ट पर फराह खान और दिलीप की मस्ती
इसके बाद फराह खान और उनके कुक दिलीप एयरपोर्ट पर भी मस्ती करते नजर आते हैं। एयरपोर्ट लाउंज में दिलीप को एयरपोर्ट स्टाफ ने रोक लिया, तो वह फराह के पास भागे। इसके बाद फराह ने कहा कि वो इस आदमी को नहीं जानतीं। फराह अंदर चली जाती हैं और गार्ड्स दिलीप को बाहर निकाल देते हैं।
दिलीप की पहली सैलरी थी 20 हजार, अब अंदाजा भी नहीं लगा सकते
इसके बाद फराह और दिलीप, अशनीर ग्रोवर के घर पहुंचे। वहां अशनीर की मम्मी ने फराह से कहा कि दिलीप ने उन्हें बताया कि जब वह दिल्ली आए थे तो उनकी पहली सैलरी 300 रुपये थी। यह सुनकर फराह बोलीं, 'जब इसने मुझे जॉइन किया था तो इसकी सैलरी 20 हजार रुपये थी। अब ये कितना कमाता है, बस मत पूछना।' मालूम हो कि दिलीप को फराह के कुक के तौर पर काम करते हुए 10 साल से भी अधिक हो चुके हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिलीप की अभी कितनी मोटी सैलरी होगी।
गांव में दिलीप की संपत्तिदिलीप कुमार दरभंगा के रहने वाले हैं और उनका गांव में तीन मंजिला घर है, जिसमें एक स्वीमिंग पूल भी है। दिलीप का एक अपना प्राइवेट लेक और कुछ एकड़ जमीन भी है। यही नहीं, फराह अब दिलीप के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा भी रही हैं।
फराह खान हाल ही दिलीप के साथ भारतपे के पूर्व फाउंडर और 'राइज एंड फॉल' के होस्ट अशनीर ग्रोवर के घर पहुंचीं। दिलीप काफी एक्साइटेड दिखे और बोले,'मैं दिल्ली जा रहा हूं और साथ में मैम को भी ले जा रहा हूं।' यह सुनकर फराह को शॉक लगता है और कहती हैं, 'दिलीप? तू मुझे ले जा रहा है या मैं तुझे ले जा रही हूं? वो मेरे बैग हैं। तू क्या लाया है? तेरा टिकट कहा है?'
एयरपोर्ट पर फराह खान और दिलीप की मस्ती
इसके बाद फराह खान और उनके कुक दिलीप एयरपोर्ट पर भी मस्ती करते नजर आते हैं। एयरपोर्ट लाउंज में दिलीप को एयरपोर्ट स्टाफ ने रोक लिया, तो वह फराह के पास भागे। इसके बाद फराह ने कहा कि वो इस आदमी को नहीं जानतीं। फराह अंदर चली जाती हैं और गार्ड्स दिलीप को बाहर निकाल देते हैं।
दिलीप की पहली सैलरी थी 20 हजार, अब अंदाजा भी नहीं लगा सकते
इसके बाद फराह और दिलीप, अशनीर ग्रोवर के घर पहुंचे। वहां अशनीर की मम्मी ने फराह से कहा कि दिलीप ने उन्हें बताया कि जब वह दिल्ली आए थे तो उनकी पहली सैलरी 300 रुपये थी। यह सुनकर फराह बोलीं, 'जब इसने मुझे जॉइन किया था तो इसकी सैलरी 20 हजार रुपये थी। अब ये कितना कमाता है, बस मत पूछना।' मालूम हो कि दिलीप को फराह के कुक के तौर पर काम करते हुए 10 साल से भी अधिक हो चुके हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि दिलीप की अभी कितनी मोटी सैलरी होगी।
गांव में दिलीप की संपत्तिदिलीप कुमार दरभंगा के रहने वाले हैं और उनका गांव में तीन मंजिला घर है, जिसमें एक स्वीमिंग पूल भी है। दिलीप का एक अपना प्राइवेट लेक और कुछ एकड़ जमीन भी है। यही नहीं, फराह अब दिलीप के बच्चों को इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ा भी रही हैं।
You may also like
क्या खिलाड़ी भूल गए? पाक आतंकियों ने मारे थे हमारे लोग: शुभम द्विवेदी की पत्नी का गुस्सा
हरिद्वार मुठभेड़ का खौफनाक अंत: फरार सुनील कपूर ने खुद को मारी गोली, मौत!
Asia Cup 2025 : भारत-पाकिस्तान मैच में चक्रवर्ती और कुलदीप की जोड़ी बनेगी गेमचेंजर, पूर्व ओपनर का बड़ा बयान
ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन ने भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को तत्काल रद्द करने की मांग उठाई
पंजाब में बाढ़ से बिगड़े हालात: राहुल गांधी बाढ़ से प्रभावित गांवों का करेंगे दौरा, लोगों से करेंगे मुलाकात