गाजियबाद: दस का गैंग बनाकर देश भर में सैकड़ों लोगों को मोबाइल पर एपीके (एनरॉयड पैकेज किट) फाइल भेजकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले नेटवर्क को स्वॉट और क्राइम ब्रांच ने ध्वस्त कर दिया है। गैंग के टॉप चार गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अब तक आठ करोड़ रुपये ठग चुके है, जबकि फरार आधा दर्जन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद यह आंकड़ा बढ़ सकता है।
एपीके फाइल से ठगी
टीम ने 31 अक्टूबर की देर जिम संचालक समेत चार साइबर जालसाजों को थाना कोतवाली क्षेत्र के महादेव होटल बजरिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भास्कर उपाध्याय प्रकाश विहार लाल कुआं का रहने वाला है। वह एरीना फिटनेस नाम से जिम चलाता था।
मोहसीन अहम दिल्ली का है। तीसरा नोएडा के सेक्टर-106 भंगेल का रहने वाला गौरव मिश्रा है और चौथा उस्मान अहमद है, जो रामपुर का रहने वाला है। चारों अपने साथी चिराग, तरुण, वैभव कृष्ण, अमन उर्फ रोनी, दीपक और सोनू फारुकी के साथ मिलकर देश भर में लोगों से ठगी कर चुके है।
एपीके फाइल से ठगी
टीम ने 31 अक्टूबर की देर जिम संचालक समेत चार साइबर जालसाजों को थाना कोतवाली क्षेत्र के महादेव होटल बजरिया के पास से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी भास्कर उपाध्याय प्रकाश विहार लाल कुआं का रहने वाला है। वह एरीना फिटनेस नाम से जिम चलाता था।
मोहसीन अहम दिल्ली का है। तीसरा नोएडा के सेक्टर-106 भंगेल का रहने वाला गौरव मिश्रा है और चौथा उस्मान अहमद है, जो रामपुर का रहने वाला है। चारों अपने साथी चिराग, तरुण, वैभव कृष्ण, अमन उर्फ रोनी, दीपक और सोनू फारुकी के साथ मिलकर देश भर में लोगों से ठगी कर चुके है।
You may also like

Delhi News: गर्भ में पल रहे बच्चे को भी प्रदूषण से खतरा, महिलाओं को सावधान रहने की जरूरत

नजफगढ़ फायरिंग मामले में दिल्ली पुलिस को वॉन्टेड दीपक की तलाश, कई राज्यों में ताबड़तोड़ छापे

यूपी में SIR आज से, बीएलओ घर पर आएंगे तो डॉक्युमेंट तैयार रखें लेकिन भूलकर भी न करें ये गलती

सऊदी, यूएई, पाकिस्तान... तुर्की में जुटे दुनिया के ताकतवर मुस्लिम देशों के नेता, गाजा और हमास के बारे में किया बड़ा ऐलान

बंगाल में एसआईआर का पहला चरण शुरू, 2002 के केवल 32.06 प्रतिशत नाम ही वर्तमान सूची में




