नई दिल्ली: ब्रिस्बेन के द गाबा में खेला जाने वाला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मुकाबला बारिश और बिजली गिरने के कारण रद्द कर दिया गया। मैच रद्द होने के बावजूद, भारत को सीरीज में 2-1 से विजेता घोषित किया गया। यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की लगातार पांचवीं टी20I सीरीज जीत है, जो फॉर्मेट में उसके दबदबे को दर्शाती है।
फायर एंड फायर की साझेदारी
मैच रद्द होने से पहले, भारतीय सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (23 नाबाद) और शुभमन गिल (29 नाबाद) ने 4.5 ओवर में 52 रन बनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अभिषेक शर्मा, जिन्होंने हाल ही में 1000 T20I रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बनकर इतिहास रचा, उन्होंने दो जीवनदान मिलने का पूरा फायदा उठाया और आक्रामक रुख अपनाया। वहीं, गिल भी शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने छह चौके जड़े।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक रिपोर्टर ने अभिषेक से गिल के साथ उनकी साझेदारी को आइस एंड फायर (बर्फ और आग) का कॉम्बिनेशन कहे जाने पर सवाल किया। अभिषेक ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'मैं तो कहूंगा कि हम फायर एंड फायर जैसे हैं। जिस तरह से शुभमन आज बल्लेबाजी कर रहा था।'
सालों की दोस्ती, मैदान पर तालमेल
अभिषेक ने बताया कि उनका यह तालमेल सालों की दोस्ती पर आधारित है। उन्होंने कहा, "हम अंडर 12 दिनों से साथ खेल रहे हैं, इसलिए हमारे बीच गहरी समझ है। मुझे अक्सर पता होता है कि वह कौन सा शॉट खेलने वाला है, और वह समझता है कि मैं किस गेंदबाज को निशाना बनाने की योजना बना रहा हूं।' उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केमिस्ट्री ही उन्हें मैदान पर सफल बनाती है। अभिषेक ने कहा कि दोनों एक-दूसरे को शॉट चुनने में भी मदद करते हैं।
फायर एंड फायर की साझेदारी
मैच रद्द होने से पहले, भारतीय सलामी बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा (23 नाबाद) और शुभमन गिल (29 नाबाद) ने 4.5 ओवर में 52 रन बनाकर दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। अभिषेक शर्मा, जिन्होंने हाल ही में 1000 T20I रन बनाने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बनकर इतिहास रचा, उन्होंने दो जीवनदान मिलने का पूरा फायदा उठाया और आक्रामक रुख अपनाया। वहीं, गिल भी शानदार फॉर्म में दिखे और उन्होंने छह चौके जड़े।
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, एक रिपोर्टर ने अभिषेक से गिल के साथ उनकी साझेदारी को आइस एंड फायर (बर्फ और आग) का कॉम्बिनेशन कहे जाने पर सवाल किया। अभिषेक ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, 'मैं तो कहूंगा कि हम फायर एंड फायर जैसे हैं। जिस तरह से शुभमन आज बल्लेबाजी कर रहा था।'
सालों की दोस्ती, मैदान पर तालमेल
अभिषेक ने बताया कि उनका यह तालमेल सालों की दोस्ती पर आधारित है। उन्होंने कहा, "हम अंडर 12 दिनों से साथ खेल रहे हैं, इसलिए हमारे बीच गहरी समझ है। मुझे अक्सर पता होता है कि वह कौन सा शॉट खेलने वाला है, और वह समझता है कि मैं किस गेंदबाज को निशाना बनाने की योजना बना रहा हूं।' उन्होंने जोर देकर कहा कि यह केमिस्ट्री ही उन्हें मैदान पर सफल बनाती है। अभिषेक ने कहा कि दोनों एक-दूसरे को शॉट चुनने में भी मदद करते हैं।
You may also like

इस दिन होंग IPL 2026 और WPL 2026 के ऑक्शन, तीन सालों के बाद हुई घर वापसी

डब्लूबीबीएल : जीत के साथ मेलबर्न रेनेगेड्स के अभियान की शुरुआत, ब्रिस्बेन हीट को 7 विकेट से हराया

स्कूल सेˈ बहाने से निकली दो टीचर्स 7 दिन बाद लौटी ऐसी जिद लिए कि पुलिस और परिजन दोनो हुए परेशान﹒

MS Dhoni का दिल जीतने वाला अंदाज: फैन ने मांगा हाथ पर ऑटोग्राफ, CSK लीजेंड के जवाब ने जीता इंटरनेट का दिल, देखें वीडियो

खड़गपुर का गौरव हितकारिणी स्कूल करेगा शताब्दी वर्ष का शुभारंभ




