Top News
Next Story
Newszop

बाप रे! बलिया जीआरपी को महिला यात्री के ट्रॉली बैग से मिले 750 कारतूस, ट्रेन में मच गया हड़कंप

Send Push
अमितेश सिंह, बलिया: उत्तर प्रदेश में बलिया जीआरपी ने मुखबिर की सूचना पर ट्रेन में यात्रा कर रही एक महिला के ट्रॉली बैग से अवैध कारतूसों का जखीरा बरामद किया है। जीआरपी ने कुल 750 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। युवती को गिरफ्तार कर जीआरपी ने एफआईआर दर्ज कर दी है। आगे की कानूनी कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।उच्च अधिकारियों से आदेश मिलने पर रेलवे स्टेशन पर आने जाने वाली ट्रेनों की सघन चेकिंग इन दिनों की जा रही है। मंगलवार को भी अवांछित तत्वों पर निगाह रखने के लिए जीआरपी की टीम संदिग्ध व्यक्ति और वस्तु चेकिंग की चेकिंग में जुटी थी। इस दौरान मुखबीर से जीआरपी को कुछ सूचना मिली। जीआरपी ने इस सूचना (इनपुट) पर सक्रियता दिखाई। सीट के नीचे से मिला बैगइस दौरान प्लेटफार्म दो के पूर्वी छोर पर 08.40 बजे ट्रेन 05446 डाउन वाराणसी सिटी छपरा पैसेंजर स्पेशल आकर रुकी। पुलिस वालों ने सूचना के आधार पर महिला यात्रियों के सामान की सघन चेकिंग की। इसी दौरान सीट के नीचे रखा ट्रॉली बैग बरामद मिला। एक महिला ने इस बैग को उसने अपना बताया। महिला को बैग खोलकर चेक कराने कहा गया तो वो आनाकानी करने लगी। महिला आरक्षी ने ट्रॉली बैंग को सीट के नीचे से निकालकर खोल कर चेक किया। बैग में 750 कारतूस मिले। बैग से मिला कारतूस 315 बोर का बताया गया। इतनी मात्रा में कारतूस मिलने से हड़कंप मच गया। मामले में थाना जीआरपी बलिया केस दर्ज कर लिया है। मामला दर्ज करने के बाद आरोपी महिला को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। दो लोगों ने बैग ले जाने को कहापूछताछ में अभियुक्ता ने बताया कि अंकित कुमार पाण्डेय और रोशन यादव ने रुपये की लालच देकर उसे ट्राली बैंग कही पहुंचाने को कहा था। युवती ने कहा वह रुपये की लालच में आ गई थी। कारतूस वाले ट्रॉली बैग को छपरा स्टेशन के बाहर इनके बताने पर किसी व्यक्ति को देना था।पूछताछ करने पर युवती ने बताया कि नाम मनीता सिंह ।वह मिर्जापुर की रहने वाली है।
Loving Newspoint? Download the app now