लखनऊ: राज्य सरकार ने बीते मंगलवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 46 आईएएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया है। इसमें अहम नाम मेरठ मंडल के कमिश्नर का है, जिनका ट्रांसफर मेरठ सेंट्रेल मार्केट बुलडोजर एक्शन के बाद हुआ है। वहीं गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी भी बदले गए है। 2016 बैच के कई अफसरों को पहली बार जिलाधिकारी पद पर तैनात किया गया है।
आयुक्त रहे भानु चंद्र गोस्वामी को मेरठ, राजेश प्रकाश को विन्ध्याचल और डॉ. रूपेश कुमार को सहारनपुर का मंडलायुक्त चकबंदी बनाया गया है।नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी पद पर तैनाती दी गई है। इस पद पर तैनात अतुल वत्स को हाथरस का डीएम बनाया गया है।
अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का डीएम बनाया गया है। राजागणपति आर. को सीतापुर, कृतिका ज्योत्सना को बस्ती, शिवशरणप्पा जीएन को सिद्धार्थनगर, पुलकित गर्ग को चित्रकूट, अमित पाल को कौशांबी, विपिन कुमार जैन को ललितपुर और अश्विनी कुमार पांडे को श्रवस्ती का जिलाधिकारी बनाया को बलरामपुर, सत्य प्रकाश गया है।
आयुक्त रहे भानु चंद्र गोस्वामी को मेरठ, राजेश प्रकाश को विन्ध्याचल और डॉ. रूपेश कुमार को सहारनपुर का मंडलायुक्त चकबंदी बनाया गया है।नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी पद पर तैनाती दी गई है। इस पद पर तैनात अतुल वत्स को हाथरस का डीएम बनाया गया है।
अजय कुमार द्विवेदी को रामपुर का डीएम बनाया गया है। राजागणपति आर. को सीतापुर, कृतिका ज्योत्सना को बस्ती, शिवशरणप्पा जीएन को सिद्धार्थनगर, पुलकित गर्ग को चित्रकूट, अमित पाल को कौशांबी, विपिन कुमार जैन को ललितपुर और अश्विनी कुमार पांडे को श्रवस्ती का जिलाधिकारी बनाया को बलरामपुर, सत्य प्रकाश गया है।
You may also like

क्रिस्टल डिसूजा का ब्रेकअप! बॉयफ्रेंड गुलाम संग एक महीने पहले टूट गया रिश्ता? इंस्टाग्राम पर भी किया अनफॉलो

दीपावली का होमवर्क नहीं करने पर टीचर ने की पिटाई, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया मामला

भारतˈ के किस राज्य के लोग देते हैं सबसे ज्यादा गाली? टॉप-10 राज्यों की लिस्ट देखकर चौंक जाएंगे आप﹒

IND vs AUS: पहले टी20 मैच में बल्लेबाज़ों का जादू चलेगा या गेंदबाज़ों का जलवा? देखिए कैसी है कैनबरा की पिच रिपोर्ट

महाराष्ट्र : पूर्व सांसद नवनीत राणा को जान से मारने की धमकी, पुलिस कर रही जांच




