Next Story
Newszop

एक मर्डर के चक्कर में हुआ दूसरा चौंकाने वाला खुलासा, सुनकर पुलिस भी हैरान

Send Push
खरगोन: पुलिस को एक मर्डर मामले में बड़ी सफलता मिली है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो उसका बयान सुनकर चौंक गई। आरोपी ने एक ही तरीके से अलग अलग समय में दो मर्डर किया था। यानी पुलिस एक मर्डर ट्रेस करने गयी और दो ट्रेस हो गया।





दरअसल, पूरा मामला मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के सनावद थाना क्षेत्र का है। यहां एक ही तरह से एक महीने के अंतराल में दो हत्याएं करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। खरगोन के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना ने बताया कि धर्मेंद्र उर्फ धनिया निवासी बड़ोद को गिरफ्तार किया गया है। उसके पास से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, गमछा, मोबाइल आदि जब्त किए गए हैं।





गमछा से गला घोंटकर मार डाला

बड़वाह की एसडीओपी अर्चना रावत ने बताया कि 18 जुलाई को बड़ोद निवासी झाड़ू बनाने वाले प्रकाश गायकवाड की लाश खंडवा और खरगोन जिले के बॉर्डर पर मिली थी। इस मामले में विभिन्न साक्ष्य के आधार पर पुलिस ने उसके पड़ोसी धर्मेंद्र उर्फ धनिया को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। उसने बताया की प्रकाश शराब पीकर उसके साथ गाली-गलौज करता था। इसलिए उसने उसकी हत्या करने का षड्यंत्र रचा। उसने सनावद इंदौर रोड पर फिर से विवाद किया। इसके थोड़ी देर बाद उसने प्रकाश को शराब पिलाई और फॉरेस्ट नाके के पास जंगल में ले जाकर गमछे से गला घोट कर उसकी हत्या कर दी। उसने वहां पर ऐसा सीन बनाया ताकि पुलिस को लगे कि वह मोटरसाइकिल से गिरने के चलते मरा है।





दूसरी हत्या भी कबूल कर ली

पूछताछ के दौरान उसने एक अन्य हत्या भी स्वीकार करी। उसने बताया कि ओंकारेश्वर थाना क्षेत्र में सालक राम उर्फ़ नाना को भी उसने ठीक इसी तरीके से मारा था। उसे भी पहले शराब पीकर नशे में किया और उसके बाद गमछे से गला घोट कर मार दिया। इसके बाद 20 जून को उसका शव नर्मदा नदी में इस तरह से फेंक दिया था ताकि वह एक दुर्घटना लगे। उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना ओंकारेश्वर थाने को दे दी गयी है।

Loving Newspoint? Download the app now