देहरादून: मसूरी में रविवार को भारी बारिश हुई, जिससे कैंपटी फॉल का नजारा डरावना हो गया। झरने में पानी का बहाव इतना तेज था कि पर्यटक डर गए। पानी के साथ मलबा और पत्थर भी बहकर झील में जमा हो गए। मौसम विभाग ने 8 मई तक राज्य में मौसम खराब रहने की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने पर्यटकों को झरने से दूर रहने की सलाह दी है।रविवार दोपहर को कैंपटी क्षेत्र में जोरदार बारिश हुई। दोपहर करीब तीन बजे कैंपटी फॉल उफान पर आ गया। झरने का पानी बहुत तेजी से नीचे गिर रहा था, जो डरावना लग रहा था। पहाड़ से मलबा और पत्थर भी तेजी से नीचे गिरने लगे। खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पर्यटकों को कैंपटी फॉल जाने से रोक दिया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए झरने के आसपास मौजूद पर्यटकों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।झील में मलबा जमा हो गया और तीन-चार दुकानों में पानी घुस गया। मलबे के कारण त्यूणी-मलेथा हाईवे कुछ समय के लिए बंद हो गया था। हालांकि, किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं है।मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड में 8 मई तक मौसम खराब रहेगा। IMD ने अगले 12 घंटों के लिए उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में गरज और तूफानी हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। इस दौरान हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बौछारें पड़ने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। यहां हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक रहने की संभावना है।मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड में 5 मई को भी मौसम खराब रहेगा। IMD ने 5 मई को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिलों में गरज और तूफानी हवाओं के साथ बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं और हवा की गति 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है।
You may also like
जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान ने एक बार फिर एलओसी पर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया
94 साल की उम्र, 14 लाख करोड़ की संपत्ति, बतौर CEO अंतिम संदेश में बॉरेन बफे की बड़ी वॉर्निंग, बोले- 'अब समय आ गया...'
उदय कोटक ने रियल एस्टेट सेक्टर में मचाया तहलका, कर डाली देश की सबसे महंगी प्रॉपर्टी डील
मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट: आंधी-तूफ़ान मचा सकते हैं उत्पात, वाराणसी-बरेली समेत 36 जिलों पर ख़तरा, जानें कहाँ-कहाँ होगी झमाझम बारिश!
job news 2025: इंजीनियर के पदों पर निकली हैं यहां भर्ती, इस तारीख से पहले करें आप भी आवेदन