अगली ख़बर
Newszop

Delhi MCD BY Election 2025 Date: दिल्ली की 12 सीटों पर एमसीडी उपचुनाव की हुई घोषणा, जानिए कब है वोटिंग और काउंटिंग

Send Push
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग ने 12 नगर पार्षदों के रिक्त पदों को भरने के लिए एमसीडी उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। अधिसूचना जारी होने और नामांकन शुरू होने की तिथि 3 नवंबर और मतदान की तिथि 30 नवंबर है। वहीं, मतगणना यानी काउंटिंग 3 दिसंबर को होगी। चुनाव आयोग ने इसके लिए तैयारी तेज कर दी है।

इन 12 सीटों पर उपचुनाव दिल्ली में एमसीडी चुनाव

दिल्ली में उपचुनाव का पूरा कार्यक्रम


पार्षद के सांसद-विधायक बनने के बाद कई सीटें खाली हुई थीं

बता दें कि शालीमार बाग-बी वार्ड से पहले पार्षद के रूप दिल्ली की वर्तमान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता प्रतिनिधित्व कर रही थीं। लेकिन उनके मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। वहीं, द्वारका-बी वार्ड भाजपा पार्षद कमलजीत सहरावत के पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद के रूप में निर्वाचित होने के बाद खाली हुआ था।

वहीं, फरवरी में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में कई पार्षदों ने किस्मत आजमाई थी। इनमें से कुछ पार्षद विधायक बन गए। विधायक बनने के बाद उन्होंने नगर निगम के पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया। इस वजह से ये वार्ड खाली हो गए। अब इन खाली वार्डों में नए चुनाव कराए जाएंगे। यह चुनाव दिल्ली की राजनीति में एक नया मोड़ लाएगा। बीजेपी और आप दोनों ही इन सीटों पर जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेंगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें