नई दिल्ली: ब्यूटी एंड फैशन कंपनी नायका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स ने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने शानदार मुनाफा कमाया है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 243% बढ़कर 34 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह 10 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 25% बढ़कर 2,346 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1,875 करोड़ रुपये था।
अगर पिछली तिमाही से तुलना करें, तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 48% बढ़ा है। पिछली तिमाही में यह 23 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 9% बढ़कर 2,155 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान Nykaa का ग्रॉस प्रॉफिट 1,054 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी की कुल कमाई का 50% है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले यह 28% बढ़ा है। कंपनी का कहना है कि इस तिमाही में ग्रॉस मार्जिन पिछले 12 तिमाहियों में सबसे अच्छा रहा है।
शेयर का हाल
कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.20% तेजी के साथ 245.95 रुपये पर रहा। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 70,381.06 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 268 रुपये और न्यूनतम स्तर 154.90 रुपये है।
अगर पिछली तिमाही से तुलना करें, तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 48% बढ़ा है। पिछली तिमाही में यह 23 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 9% बढ़कर 2,155 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान Nykaa का ग्रॉस प्रॉफिट 1,054 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी की कुल कमाई का 50% है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले यह 28% बढ़ा है। कंपनी का कहना है कि इस तिमाही में ग्रॉस मार्जिन पिछले 12 तिमाहियों में सबसे अच्छा रहा है।
शेयर का हाल
कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.20% तेजी के साथ 245.95 रुपये पर रहा। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 70,381.06 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 268 रुपये और न्यूनतम स्तर 154.90 रुपये है।
You may also like

एसएससी ने JE और CPO वालों को दी गुडन्यूज; खुद चुनें परीक्षा की डेट, सिटी और शिफ्ट, देखें नया नोटिस

भारत में मेरा परिवार रहता है, खोज कर दिखाओ... पाकिस्तान ने बोला झूठ तो तालिबान के सबसे बड़े दुश्मन ने लगाई फटकार, दी चुनौती

आज से छह दिवसीय अफ्रीका दौरे पर रहेंगी द्रौपदी मुर्मू, क्यों खास है राष्ट्रपति की अंगोला और बोत्सवाना यात्रा

3 घंटे में 2 बार दिनेश कार्तिक की इस गलती की वजह से शर्मसार हुई टीम इंडिया, कुवैत और UAE जैसी टीमों ने दी शिकस्त

नीतीश को सत्ता से हटाना आसान नहीं, विपक्ष पर बरसे ओवैसी, कहा - AIMIM को 'BJP की बी-टीम' बताने वाले करें आत्मचिंतन




