नई दिल्ली: ब्यूटी एंड फैशन कंपनी नायका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स ने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने शानदार मुनाफा कमाया है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 243% बढ़कर 34 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह 10 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 25% बढ़कर 2,346 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1,875 करोड़ रुपये था।
अगर पिछली तिमाही से तुलना करें, तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 48% बढ़ा है। पिछली तिमाही में यह 23 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 9% बढ़कर 2,155 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान Nykaa का ग्रॉस प्रॉफिट 1,054 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी की कुल कमाई का 50% है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले यह 28% बढ़ा है। कंपनी का कहना है कि इस तिमाही में ग्रॉस मार्जिन पिछले 12 तिमाहियों में सबसे अच्छा रहा है।
शेयर का हाल
कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.20% तेजी के साथ 245.95 रुपये पर रहा। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 70,381.06 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 268 रुपये और न्यूनतम स्तर 154.90 रुपये है।
अगर पिछली तिमाही से तुलना करें, तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 48% बढ़ा है। पिछली तिमाही में यह 23 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 9% बढ़कर 2,155 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान Nykaa का ग्रॉस प्रॉफिट 1,054 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी की कुल कमाई का 50% है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले यह 28% बढ़ा है। कंपनी का कहना है कि इस तिमाही में ग्रॉस मार्जिन पिछले 12 तिमाहियों में सबसे अच्छा रहा है।
शेयर का हाल
कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.20% तेजी के साथ 245.95 रुपये पर रहा। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 70,381.06 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 268 रुपये और न्यूनतम स्तर 154.90 रुपये है।
You may also like

पोस्ट ऑफिस जाने की झंझट से मिलेगी छुट्टी, अब डाक विभाग की वैन आएगी घर, ले जाएगी पार्सल

दिन में फल विक्रेता तो रात में लुटेरा... दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा मामू गैंग का सरगना, कई राज्यों में खाली किए बैंक

शांभवी चौधरी की दो उंगलियों पर वोटिंग की स्याही, कांग्रेस-RJD बोली- दो बार डाला वोट? अब पटना DM ने दी सफाई

अब बहुत देर हो चुकी है, कुछ नहीं हो सकता... सुप्रीम कोर्ट ने उज्जैन में 200 साल पुरानी मस्जिद गिराए जाने के खिलाफ याचिका खारिज की

ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन का बहिष्कार करने की घोषणा की




