किशनगंज: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने शनिवार को जेडीयू से इस्तीफा दे दिया। उनके साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी पार्टी से किनारा कर लिया है। मुजाहिद आलम पिछले 15 सालों से जदयू से जुड़े हुए थे। उन्होंने दिवंगत मो तस्लीमुद्दीन के साथ 15 साल पहले जदयू की सदस्यता ली थी, उसके बाद लगातार जदयू का सीमांचल में विस्तार करते हुए अपनी पहचान सीमांचल में जदयू के बड़े नेता के रूप में बनाई। पार्टी कार्यालय से हटाए गए नीतीश कुमार के पोस्टर-बैनरमास्टर मुजाहिद आलम ने पार्टी छोड़ने के बाद किशनगंज स्थित अपने जेडीयू कार्यालय से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर और बैनर भी हटा दिए। कार्यालय में अब केवल मुजाहिद आलम के ही पोस्टर-बैनर लगे हुए हैं। वे वर्तमान में किशनगंज जेडीयू के जिलाध्यक्ष थे और 2023 में लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रत्याशी भी रहे थे। वक्फ बिल को समर्थन से नाराज थे मुजाहिद आलमनीतीश कुमार द्वारा वक्फ बिल पर केंद्र की मोदी सरकार को समर्थन दिए जाने से मुजाहिद आलम काफी समय से असंतुष्ट चल रहे थे। उन्होंने इसे मुसलमानों के धार्मिक अधिकारों में हस्तक्षेप बताया। इसी कारण उन्होंने जेडीयू के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। इस्तीफे को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मुजाहिद आलम ने कहा कि '15 साल जनता दल यूनाइटेड में रहने के बाद आज मैंने पार्टी से बाहर होने का फैसला लिया है।' उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए वक्फ बिल को जमीन पर कब्जा करने की केंद्र सरकार की साजिश बताया।
सुप्रीम कोर्ट में वक्फ बिल के खिलाफ याचिका दायरबता दें मास्टर मुजाहिद आलम ने वक्फ बिल का विरोध करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा भी खटखटाया है। वकील शाहिद अनवर ने उनकी ओर से 9 अप्रैल 2025 को बिल के खिलाफ याचिका दाखिल की। आलम का कहना है कि वक्फ मुसलमानों का धार्मिक मसला है, जिसमें कोई भी बाहरी हस्तक्षेप स्वीकार नहीं किया जा सकता। वक्फ की धार्मिक व्याख्या पर दिया बयानपूर्व विधायक ने वक्फ की धार्मिक व्याख्या करते हुए कहा, 'इस्लाम में वक्फ का अर्थ है अपनी संपत्ति अल्लाह के नाम पर दान करना। इसे करने वाले को वाकिफ कहा जाता है। वाकिफ जिस मकसद के लिए संपत्ति दान करता है, उसकी आमदनी उसी कार्य में लगाई जानी चाहिए।'किशनगंज: नीतीश कुमार के करीबी नेता माने जाने वाले पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने जदयू से दिया इस्तीफा। पार्टी कार्यालय से नीतीश कुमार के पोस्टर बैनर हटाए।#NBTBihar #Bihar #JDU #NitishKumar pic.twitter.com/4KFVVtM6sC
— NBT Bihar (@NBTBihar) April 19, 2025
You may also like
Udaipur Police Brutality: Youth in Coma After Alleged Custodial Beating, Family Cries for Justice
नहाती हुई महिलाओं के वीडियो रिकॉर्ड करता था शख्स, पत्नी ने इस तरह किया पर्दाफाश ⑅
नक्सल मुक्त हुए ग्राम बड़ेशेट्टी पंचायत को एक करोड़ की राशि स्वीकृतः सुकमा एसपी
जल गंगा संवर्धन अभियान को नागरिकों-जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बनाएं सफल : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
एस.एम.एस. ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक व अध्यक्ष का निधन