नई दिल्ली: संगम विहार इलाके में एक युवक से मिलने गई युवती की पांचवीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मृतका की पहचान राखी (20) के रूप में हुई है। मृतका का दोस्त मकान की चौथी मंजिल पर रहता है। पुलिस ने मृतका की बहन की शिकायत पर 28 अक्टूबर को युवती के दोस्त के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया।
मृतक की बहन ने लगाया दोस्त पर आरोप
पुलिस को दी गई शिकायत में राखी की बहन मुस्कान ने बताया कि उनकी बहन की सावन नामक युवक से दोस्ती थी। राखी परिवार के साथ संगम विहार बी ब्लॉक में रहती थी। 24 अक्टूबर को राखी ने फोन कर उन्हें बताया कि सावन उनकी चरित्र पर शक कर रहा है।
लड़की से की थी मारपीट
उसने राखी से उसके फोन का पासवर्ड बताने के लिए कहा था। मना करने पर सावन ने उसके साथ मारपीट की। जब मुस्कान ने राखी से सावन का फोन नंबर मांगा तो उसने कहा कि खुद मामले को देख लेगी। इसके बाद 25 अक्टूबर को मुस्कान के पास किसी लड़की का फोन आया कि राखी अस्पताल में भर्ती है। उसका एक्सीडेंट हो गया है।
राखी के नंबर पर फोन किया तो पता चला
मुस्कान ने राखी के नंबर पर फोन किया तो सावन ने उठाया। बाद में सावन ने अपने नंबर से विडियो कॉल कर बताया कि राखी पांचवीं मंजिल से गिर गई है। जब मुस्कान बत्रा अस्पताल पहुंची तो वहां मौजूद सावन ने बताया कि राखी उससे मिलने आई थी। वह छत से कूदने की बात कह रही थी। इस बीच वह कुछ सामान लेने बाहर गया था। कुछ समय बाद जब वापस फ्लैट में आया तो राखी ने नीचे छलांग लगा दी।
जांच में आया सामने
पुलिस टीम ने जांच में पाया कि सावन संगम विहार डी ब्लॉक स्थित एक मकान की चौथी मंजिल पर रहता है। युवती अक्सर उससे मिलने के लिए आती थी। वह पांचवीं मंजिल पर पानी की टंकी रखने वाली जगह से नीचे एक मकान के प्रथम फ्लोर की छत पर गिरी। गंभीर हालत में उसे बत्रा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की बहन ने लगाया दोस्त पर आरोप
पुलिस को दी गई शिकायत में राखी की बहन मुस्कान ने बताया कि उनकी बहन की सावन नामक युवक से दोस्ती थी। राखी परिवार के साथ संगम विहार बी ब्लॉक में रहती थी। 24 अक्टूबर को राखी ने फोन कर उन्हें बताया कि सावन उनकी चरित्र पर शक कर रहा है।
लड़की से की थी मारपीट
उसने राखी से उसके फोन का पासवर्ड बताने के लिए कहा था। मना करने पर सावन ने उसके साथ मारपीट की। जब मुस्कान ने राखी से सावन का फोन नंबर मांगा तो उसने कहा कि खुद मामले को देख लेगी। इसके बाद 25 अक्टूबर को मुस्कान के पास किसी लड़की का फोन आया कि राखी अस्पताल में भर्ती है। उसका एक्सीडेंट हो गया है।
राखी के नंबर पर फोन किया तो पता चला
मुस्कान ने राखी के नंबर पर फोन किया तो सावन ने उठाया। बाद में सावन ने अपने नंबर से विडियो कॉल कर बताया कि राखी पांचवीं मंजिल से गिर गई है। जब मुस्कान बत्रा अस्पताल पहुंची तो वहां मौजूद सावन ने बताया कि राखी उससे मिलने आई थी। वह छत से कूदने की बात कह रही थी। इस बीच वह कुछ सामान लेने बाहर गया था। कुछ समय बाद जब वापस फ्लैट में आया तो राखी ने नीचे छलांग लगा दी।
जांच में आया सामने
पुलिस टीम ने जांच में पाया कि सावन संगम विहार डी ब्लॉक स्थित एक मकान की चौथी मंजिल पर रहता है। युवती अक्सर उससे मिलने के लिए आती थी। वह पांचवीं मंजिल पर पानी की टंकी रखने वाली जगह से नीचे एक मकान के प्रथम फ्लोर की छत पर गिरी। गंभीर हालत में उसे बत्रा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
You may also like

'कितना ही बुरा कर लेगा...' शाहरुख खान का खुलासा- आर्यन नहीं करना चाहता था 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का डायरेक्शन

'चोकर' के बाद 'अनलकी' का ठप्पा! लगातार 4 वर्ल्ड कप में फाइनल हार चुका साउथ अफ्रीका

'ना लेगा कोई पंगा, रहेगा सबसे ऊपर तिरंगा', वर्ल्ड कप जीत के बाद टीम इंडिया ने गाया 'विक्ट्री सॉन्ग'

गुरु की कदमों में शिष्या, विश्व चैंपियन बनने के बाद हरमनप्रीत कौर ने हेड कोच अमोल मजूमदार के पैर छुए

कर्क साप्ताहिक राशिफल 3 नवंबर से 9 नवंबर 2025 : कर्क दीर्घकालीन लाभ का मार्ग प्रशस्त होगा।




