Next Story
Newszop

छांगुर बाबा और नीतू के 12 ठिकानों पर 13 घंटे तक पड़ताल, बाबा के सहयोगियों और जमीन विक्रेताओं से हुई पूछताछ

Send Push
योगेंद्र त्रिपाठी, बलरामपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को बलरामपुर जनपद में बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 अलग-अलग ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की। करीब 13 घंटे तक चली इस पड़ताल में 20 ED टीमों ने जलालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर बाबा से जुड़े लोगों, उनके सहयोगियों और उनसे जमीन खरीदने वाले व्यक्तियों से गहन पूछताछ की।



यह कार्रवाई बलरामपुर में चर्चा का विषय बनी हुई है। ED की टीमों ने मुख्य रूप से छांगुर बाबा के सहयोगी नीतू के आवास और उनके कपड़ा शोरूम सहित अन्य कई स्थानों पर दबिश दी। इसके साथ ही उन जमीन विक्रेताओं के यहां भी पूछताछ की गई, जिनसे छांगुर बाबा ने जमीनें खरीदी थीं।



नगर के रफीनगर में शोरूम बेचने वाले तीन सगे भाइयों का आवास: मलिक शमीम, मलिक वसीम और मलिक अली अहमद के आवास पर भी छापेमारी कर पूछताछ जारी है। इस व्यापक कार्रवाई से बलरामपुर में हड़कंप मचा हुआ है। ED की यह पड़ताल धन शोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) से जुड़े मामलों में की जा रही है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है। स्थानीय प्रशासन भी इस मामले पर पैनी नजर रख रहा है।



छापेमारी के प्रमुख ठिकाने: ED की टीमों ने कुल 12 स्थानों पर छापेमारी की, जिनमें से प्रमुख हैं:

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर और नीतू नवीन के ढहाए गए ठिकाने: यहां से महत्वपूर्ण सुराग मिलने की उम्मीद है।

मधपुर में छांगुर का पुराना आवास: उनके पिछले ठिकानों से भी जानकारी जुटाई गई।

रेहरा माफी में छांगुर का पैतृक आवास: पैतृक संपत्ति से जुड़े दस्तावेज और लेनदेन की जांच की गई।



मधपुर में जमीन विक्रेता: इसी गांव के पूर्व प्रधान जुम्मन खां और संतोष कुमार त्रिगुनायक और उनके भाई दुर्गेश कुमार त्रिगुनायक के यहां भी पूछताछ की गई। ये वे लोग हैं, जिनसे छांगुर बाबा ने जमीनें खरीदी थीं।

रफीनगर और मनकापुर रोड पर नीतू के शोरूम: नीतू के व्यावसायिक ठिकानों पर भी जांच की गई।

हुसैनाबाद ग्रिंट में ग्राम प्रधान अफसर अली का आवास: स्थानीय स्तर पर जुड़े व्यक्तियों से भी पूछताछ की गई।

महमूदाबाद ग्रिंट के ग्राम प्रधान इब्तिदा खान उर्फ लल्लू: इनके आवास पर भी ED की टीम पहुंची।

Loving Newspoint? Download the app now