Top News
Next Story
Newszop

MP: घर बैठे बना रहा आयुष्मान कार्ड, मिनटों में स्मार्टफोन से हो जाएगा काम, जानें आवेदन की प्रक्रिया

Send Push
भोपाल: अब आप घर बैठे ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की ज़रूरत नहीं है और न ही लाइनों में लगकर परेशान होने की आवश्यकता है। मध्य प्रदेश में अब तक 3.9 करोड़ से ज़्यादा लोग आयुष्मान कार्ड बनवा चुके हैं। यह कार्ड आपको 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज करवाने में मदद करता है।आयुष्मान कार्ड सरकार की एक महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना है। इसके तहत आपको इलाज के लिए आर्थिक मदद मिलती है, जो इस मंहगाई की मार आपको आसानी से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाती है। ये हैं कार्ड बनवाने की शर्तेंअगर आप बीपीएल परिवार से हैं तो आपको 5 लाख रुपए तक की आर्थिक मदद मिल सकती है। वहीं सामान्य राशन कार्ड धारक 50 हजार रुपए तक का मुफ्त इलाज करवा सकते हैं। जरूरी दस्तावेज जैसे राशन कार्ड, समग्र आईडी, गैस पीड़ित कार्ड या संबल कार्ड होने पर आप मोबाइल से ही अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। घर पर बैठे-बैठ ऐसे बनेगा आपका आयुष्मान कार्डसबसे पहले आपको अपने मोबाइल में पीएमजेएवाई या आयुष्मान ऐप डाउनलोड करना होगा। आप चाहें तो गूगल पर भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। ऐप डाउनलोड करने के बाद आपको इसमें लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के लिए आपको बेनेफिशरी का विकल्प चुनना होगा। इसके बाद मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालकर लॉगिन करें। ऐसे भरें जरूरी जानकारीअब आपको ऐप में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी। इसमें आपको अपना राशन कार्ड नंबर भी डालना होगा। जानकारी भरने के बाद आपको उन सदस्यों के नाम दिखाई देंगे जिनका आयुष्मान कार्ड बन चुका है। जिन सदस्यों का कार्ड नहीं बना होगा उनके नाम के आगे ईकेवाईसी का विकल्प दिखाई देगा। आपको इस विकल्प का चयन करना होगा। इस तरह पूरी होगी ई-केवाईसीइसके बाद आपके सामने वेरिफिकेशन के विकल्प आएंगे। वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आपको फोटो कैप्चर पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना फोटो खींचकर अपलोड करना होगा। अब आपको अपना पता और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपकी ईकेवाईसी पूरी हो जाएगी। अब आपकी पात्रता की जांच की जाएगी। केवाईसी अप्रूव होने पर मिल जाएगा आयुष्मान कार्डअगर सबकुछ सही रहा तो आपका केवाईसी अपने आप अप्रूव हो जाएगा। इसके बाद आप अपना आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। अगर आपका केवाईसी अपने आप अप्रूव नहीं होता है तो आपको 5 से 7 दिन इंतज़ार करना होगा। अधिक जानकारी के लिए अधिकारिक वेबसाइट beneficiary.nha.gov.in पर भी विजिट कर सकते हैं।
Loving Newspoint? Download the app now