किंग्सटन: ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में भी हार दिया है। इस मैच में वेस्टइंडीज का दूसरी पारी सिर्फ 27 रनों पर सिमट गई। यह टेस्ट इतिहास का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। आखिरी पारी में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य मिला था। लेकिन मिचेल स्टार्क के तूफान के सामने टीम 14.3 ओवर में ही सिमट गई। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज को भी 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया।
मिचेल स्टार्क ने डाला बेस्ट स्पेल
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे मिचेल स्टार्क ने करियर का बेस्ट स्पेल डाला। उन्होंने 7.3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड ने सिर्फ 2 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। एक विकेट जोश हेजलवुड को मिला। वेस्टइंडीज का 7 बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला। जस्टीन ग्रीव्स के बल्ले से सबसे ज्यादा 11 रन निकले। ऑस्ट्रेलिया ने 6 रन अतिरिक्त में दे दिए। इससे टीम 27 रनों तक पहुंच गई।
सबसे छोटा स्कोर 26 रन
टेस्ट इतिहास में सबसे छोटा स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में न्यूजीलैंड की पारी सिर्फ 26 रनों पर सिमट गई थी। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम थी। दो बार टीम 30 पर ऑलआउट हो चुकी है। लेकिन लिस्ट में अब वेस्टइंडीज दूसरे नंबर पर आ गई है। इससे पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज का सबसे छोटा स्कोर 47 रन था। इसी मैदान पर 2004 में इंग्लैंड ने उसे ऑलआउट किया था।
मिचेल स्टार्क ने डाला बेस्ट स्पेल
अपना 100वां टेस्ट खेल रहे मिचेल स्टार्क ने करियर का बेस्ट स्पेल डाला। उन्होंने 7.3 ओवर में सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट लिए। स्कॉट बोलैंड ने सिर्फ 2 रन देकर 3 बल्लेबाजों को आउट किया। एक विकेट जोश हेजलवुड को मिला। वेस्टइंडीज का 7 बल्लेबाजों का खाता नहीं खुला। जस्टीन ग्रीव्स के बल्ले से सबसे ज्यादा 11 रन निकले। ऑस्ट्रेलिया ने 6 रन अतिरिक्त में दे दिए। इससे टीम 27 रनों तक पहुंच गई।
सबसे छोटा स्कोर 26 रन
टेस्ट इतिहास में सबसे छोटा स्कोर बनाने का विश्व रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ ऑकलैंड में न्यूजीलैंड की पारी सिर्फ 26 रनों पर सिमट गई थी। दूसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका की टीम थी। दो बार टीम 30 पर ऑलआउट हो चुकी है। लेकिन लिस्ट में अब वेस्टइंडीज दूसरे नंबर पर आ गई है। इससे पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज का सबसे छोटा स्कोर 47 रन था। इसी मैदान पर 2004 में इंग्लैंड ने उसे ऑलआउट किया था।
You may also like
Rajasthan News: पुराने औषधालय की भेंट चढ़ी तीन-तीन मासूमों की जाने, छत गिरने 3 किशोरों की दर्दनाक मौत
लुलु माल के खिलाफ धरना देंगे बजरंग दल कार्यकर्ता
बंगाल में भारी बारिश की आशंका, गहराता निम्न दबाव बना चिंता का कारण
पंचायतों के कामकाज की हो रही कड़ी जांच, विधानसभा चुनाव से पहले ग्रामीण विकास पर ममता सरकार का जोर
Jammu and Kashmir: यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिरी, पांच लोगों की हुई मौत