पॉल और एश्ली हिगिनबोथम की सबसे छोटी बेटी ऑस्टिन बचपन से ही ठीक नहीं थी। वह ठीक से सो नहीं पाती थी, घंटों रोती रहती थी और न मुस्कुराती थी न हंसती थी। जैसे-जैसे वह बड़ी हुई, उसके हाथ कांपने लगे और उसका विकास भी धीमा दिखाई दिया। माता-पिता को समझ आ गया कि यह सिर्फ चिड़चिड़ापन नहीं है, कुछ और गंभीर है। इसलिए जब ऑस्टिन 18 महीने की हुई, तो डॉक्टरों ने उसके दिमाग और जीन के टेस्ट किए, जिनमें पता चला कि उसे चिआरी मालफॉर्मेशन (Chiari Malformation) नाम की एक बहुत ही दुर्लभ बीमारी है, जो दिमाग और रीढ़ की हड्डी पर असर डालती है।
You may also like

Mumbai Powai Hostage: 2 करोड़ खर्च, रोहित की सरकार के खिलाफ भूख हड़ताल, फिर पड़ा दौरा, बच्चों को बंधक बनाने की असली वजह क्या है?

गोपाष्टमी पर्व: प्रकाश सेठ ने कहा- गौ सेवा एक परम सेवा है, गायों के प्रति दिखा प्रेम

हर घर में मौजूद तीन अदृश्य शक्ति स्तंभ, जो हैं सुख-समृद्धि की असली नींव

Smriti Mandhana Wedding: इस दिन इंदौर की बहू बनेगी टीम इंडिया की धुरंधर, स्मृति मंधाना-पलाश मुच्छल के सात फेरों की तारीख तय!

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक लाख की इनामी महिला सहित 3 नक्सलियाें ने किया आत्मसमर्पण




