नई दिल्ली: राजधानी में प्रदूषण का स्तर गंभीर हो गया है। इसके साथ ही GRAP-3 भी दिल्ली-एनसीआर में लगू कर दिया गया है। सोमवार और मंगलवार को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) की वेबसाइट और ऐप ने भी धोखा दिया। साइट और वेबसाइट पर एक्यूआई का डेटा सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद अपडेट ही नहीं हुआ।
सीएक्यूएम ने की मीटिंग
रात करीब 10 बजे के बाद डेटा अपडेट किया गया, लेकिन इसके कुछ घंटे बाद फिर से डेटा गायब हो गया। इस बीच जब लोगों की नींद खुली तो उन्हें स्मॉग की मोटी परत नजर आई। 7 बजे राजधानी का एक्यूआई 425 रहा। इसके बाद इसे सीएक्यूएम की सब कमिटी ने इमरजेंसी मीटिंग कर दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने की घोषणा की।
इतना रहा एक्यूआई
सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राजधानी का एक्यूआई 428 रहा। दोपहर 4 बजे यह 430 रहा था। इसके बाद इसमें थोड़ी कमी आई। दिल्ली के अलावा फरीदाबाद का एक्यूआई 298, गाजियाबाद का 390, ग्रेटर नोएडा का 406, गुरुग्राम का 378 और नोएडा का 425 रहा।
कई जगहों पर प्रदूषण की इमरजेंसी
राजधानी की सबसे प्रदूषित जगहों में आनंद विहार का एक्यूआई 453, अशोक विहार का 454, बवाना का 464, चांदनी चौक का 462, मथुरा रोड का 457, द्वारका सेक्टर-8 का 454, जहांगीरपुरी का 455, मुंडका का 465, नेहरू नगर का 457, पटपड़गंज का 453, पंजाबी बाग का 460 रहा।
इकलौता स्टेशन जहां 300 से नीचे रहा एक्यूआई
वहीं आर के पुरम का 458, रोहिणी का 454, सीरीफोर्ट का 456, विवेक विहार का 450 और वजीरपुर का 466 रहा। एनएसआईटी द्वारका का एक्यूआई 233 रहा। यह इकलौता स्टेशन रहा, जहां का एक्यूआई 300 से नीचे रहा। लोदी रोड का एक्यूआई 303, डीटीयू का 379 और दिलशाद गार्डन का 316 रहा।
कई दिनों तक रहेगा प्रदूषण बेहद खराब
पूर्वानुसार अनुसार 12 से 14 नवंबर के बीच प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद अगले 6 दिनों तक भी इसका स्तर बेहद खराब रह सकता है। मंगलवार को हवाओं की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे रही। यह बुधवार को 12 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे, गुरुवार को 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे और शुक्रवार को 8 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।
सीएक्यूएम ने की मीटिंग
रात करीब 10 बजे के बाद डेटा अपडेट किया गया, लेकिन इसके कुछ घंटे बाद फिर से डेटा गायब हो गया। इस बीच जब लोगों की नींद खुली तो उन्हें स्मॉग की मोटी परत नजर आई। 7 बजे राजधानी का एक्यूआई 425 रहा। इसके बाद इसे सीएक्यूएम की सब कमिटी ने इमरजेंसी मीटिंग कर दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने की घोषणा की।
इतना रहा एक्यूआई
सीपीसीबी के एयर बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को राजधानी का एक्यूआई 428 रहा। दोपहर 4 बजे यह 430 रहा था। इसके बाद इसमें थोड़ी कमी आई। दिल्ली के अलावा फरीदाबाद का एक्यूआई 298, गाजियाबाद का 390, ग्रेटर नोएडा का 406, गुरुग्राम का 378 और नोएडा का 425 रहा।
कई जगहों पर प्रदूषण की इमरजेंसी
राजधानी की सबसे प्रदूषित जगहों में आनंद विहार का एक्यूआई 453, अशोक विहार का 454, बवाना का 464, चांदनी चौक का 462, मथुरा रोड का 457, द्वारका सेक्टर-8 का 454, जहांगीरपुरी का 455, मुंडका का 465, नेहरू नगर का 457, पटपड़गंज का 453, पंजाबी बाग का 460 रहा।
इकलौता स्टेशन जहां 300 से नीचे रहा एक्यूआई
वहीं आर के पुरम का 458, रोहिणी का 454, सीरीफोर्ट का 456, विवेक विहार का 450 और वजीरपुर का 466 रहा। एनएसआईटी द्वारका का एक्यूआई 233 रहा। यह इकलौता स्टेशन रहा, जहां का एक्यूआई 300 से नीचे रहा। लोदी रोड का एक्यूआई 303, डीटीयू का 379 और दिलशाद गार्डन का 316 रहा।
कई दिनों तक रहेगा प्रदूषण बेहद खराब
पूर्वानुसार अनुसार 12 से 14 नवंबर के बीच प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद अगले 6 दिनों तक भी इसका स्तर बेहद खराब रह सकता है। मंगलवार को हवाओं की गति 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे रही। यह बुधवार को 12 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे, गुरुवार को 10 से 20 किलोमीटर प्रति घंटे और शुक्रवार को 8 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक रह सकती है।
You may also like

डीजे में डांस करते समय लगा धक्का तो युवक ने दूल्हे को चाकुओं से गोदा, ड्रोन कैमरे ने आरोपी का दो किलोमीटर तक किया पीछा

मुंबईकर अलर्ट....! बीएमसी दो दिन नहीं करेगी पानी की सप्लाई, जानें किन इलाकों में होगी दिक्कत

मुंबई हमलों की तरह राजधानी को दहलाने की थी साजिश ? 200 IED बना रहे थे, दिल्ली-NCR की ये जगहें टारगेट पर थीं

सांसों पर 'सीधा हमला'! दिल्ली में प्रदूषण का महासंकट, AQI 425 पार, इमरजेंसी जैसे हालात, GRAP-3 की 'सख्ती' शुरू

'स्क्विड गेम' एक्टर ओह यंग-सू यौन उत्पीड़न केस में आरोपों से हुए बरी, प्लेयर नंबर 001 को कोर्ट से मिली राहत




