एक्ट्रेस जरीन खान ने हाल ही में शादी से जुड़े ट्रोलर्स को करारा और मजेदार जवाब दिया, जिन्होंने उनकी इंस्टाग्राम पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी की थी। ट्रोल ने लिखा था, 'शादी कर लो, बुड्ढी हो रही हो।' लेकिन जरीन को यह मंजूर नहीं था। उस कमेंट को नजरअंदाज करने के बजाय, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्मार्ट और तीखे वीडियो के जरिए जवाब दिया, जहां उन्होंने इसके पीछे के तर्क का खुलकर मजाक उड़ाया। उनका जवाब एक साथ बोल्ड, मजेदार और सोचने वाला भी था।
वीडियो में जरीन खान ने कहा कि उन्होंने एक ऐसा कमेंट देखा है जो बाकियों से ज्यादा खास है। उन्होंने शेयर किया, 'हाल ही में मैंने अपने पोस्ट पर कमेंट्स पढ़े। और एक कमेंट है जो बहुत ज्यादा स्टैंड आउट किया- 'शादी कर लो बुद्धि हो रही हो।' तो क्या शादी करने के बाद मैं फिर से जवान हो जाऊंगी? इसका क्या मतलब है?'
शादी क्यों नहीं कर रहीं जरीन खान?जरीन यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे बताया कि कैसे शादी को अक्सर जिंदगी की हर समस्या का हल मान लिया जाता है, खासकर भारतीय समाज में। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह मानसिकता सिर्फ हमारे देश में ही है या यह एक पूरी दुनिया की समस्या है, लेकिन किसी न किसी तरह शादी ही हर चीज का अंतिम समाधान लगती है। और क्यों, खासकर महिलाओं के लिए, अविवाहित होना एक ऐसी समस्या मानी जाती है जिसका समाधान जरूरी है।'
भारतीय शादियों पर कसा तंजजरीन ने फिर बताया कि कैसे परिवार अक्सर शादी को एक समाधान की तरह इस्तेमाल करते हैं जब कोई लाइफ में कुछ भी अच्छा नहीं कर रहा होता। उन्होंने समझाया, 'अगर कोई जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं कर रहा है, तो परिवार का एक ही उपाय होता है: 'उनकी शादी कर दो।' मतलब, ये कैसा समाधान है? एक ऐसा व्यक्ति जो अपनी जिंदगी की जिम्मेदारी भी नहीं उठा सकता - क्या आप उस झंझट में एक और को शामिल करना चाहेंगे? फिर वो न सिर्फ अपनी जिंदगी बर्बाद करेगा, बल्कि दूसरे की भी। इसलिए मुझे नहीं लगता कि ये कारगर होगा।'
शादी कोई जादू नहीं हैशादी को चमत्कारी इलाज मानने के तरीके पर तंज कसते हुए जरीन ने सवाल पूछा, 'क्या शादी कोई जादू है? जैसे शादी होते ही सब ठीक हो जाएगा? क्योंकि आजकल मैं जो देखती हूं, ज्यादातर शादियां 2-3 महीने से ज्यादा नहीं टिकतीं। इसलिए नहीं, मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि शादी हर समस्या का हल है।'
कटरीना कैफ से होती है तुलनाजरीन खान ने 2010 में सलमान खान की पीरियड ड्रामा फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। बॉलीवुड में आने से पहले, वह एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थीं। उनके करियर की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन जब लोग उनकी तुलना कटरीना कैफ से करने लगे तो मुश्किलें बढ़ने लगीं।
वीडियो में जरीन खान ने कहा कि उन्होंने एक ऐसा कमेंट देखा है जो बाकियों से ज्यादा खास है। उन्होंने शेयर किया, 'हाल ही में मैंने अपने पोस्ट पर कमेंट्स पढ़े। और एक कमेंट है जो बहुत ज्यादा स्टैंड आउट किया- 'शादी कर लो बुद्धि हो रही हो।' तो क्या शादी करने के बाद मैं फिर से जवान हो जाऊंगी? इसका क्या मतलब है?'
शादी क्यों नहीं कर रहीं जरीन खान?जरीन यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने आगे बताया कि कैसे शादी को अक्सर जिंदगी की हर समस्या का हल मान लिया जाता है, खासकर भारतीय समाज में। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि यह मानसिकता सिर्फ हमारे देश में ही है या यह एक पूरी दुनिया की समस्या है, लेकिन किसी न किसी तरह शादी ही हर चीज का अंतिम समाधान लगती है। और क्यों, खासकर महिलाओं के लिए, अविवाहित होना एक ऐसी समस्या मानी जाती है जिसका समाधान जरूरी है।'
भारतीय शादियों पर कसा तंजजरीन ने फिर बताया कि कैसे परिवार अक्सर शादी को एक समाधान की तरह इस्तेमाल करते हैं जब कोई लाइफ में कुछ भी अच्छा नहीं कर रहा होता। उन्होंने समझाया, 'अगर कोई जीवन में कुछ भी अच्छा नहीं कर रहा है, तो परिवार का एक ही उपाय होता है: 'उनकी शादी कर दो।' मतलब, ये कैसा समाधान है? एक ऐसा व्यक्ति जो अपनी जिंदगी की जिम्मेदारी भी नहीं उठा सकता - क्या आप उस झंझट में एक और को शामिल करना चाहेंगे? फिर वो न सिर्फ अपनी जिंदगी बर्बाद करेगा, बल्कि दूसरे की भी। इसलिए मुझे नहीं लगता कि ये कारगर होगा।'
शादी कोई जादू नहीं हैशादी को चमत्कारी इलाज मानने के तरीके पर तंज कसते हुए जरीन ने सवाल पूछा, 'क्या शादी कोई जादू है? जैसे शादी होते ही सब ठीक हो जाएगा? क्योंकि आजकल मैं जो देखती हूं, ज्यादातर शादियां 2-3 महीने से ज्यादा नहीं टिकतीं। इसलिए नहीं, मुझे बिल्कुल नहीं लगता कि शादी हर समस्या का हल है।'
कटरीना कैफ से होती है तुलनाजरीन खान ने 2010 में सलमान खान की पीरियड ड्रामा फिल्म 'वीर' से बॉलीवुड में कदम रखा था। बॉलीवुड में आने से पहले, वह एक मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थीं। उनके करियर की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन जब लोग उनकी तुलना कटरीना कैफ से करने लगे तो मुश्किलें बढ़ने लगीं।
You may also like
राज्यों की सक्रिय भागीदारी से देश में रेयर अर्थ मिनरल की खोज को मिल रहा बढ़ावा : एसबीआई रिपोर्ट
वैशाली में बना बुद्ध सम्यक दर्शन स्मृति स्तूप: 29 जुलाई को उद्घाटन समारोह, सीएम नीतीश कुमार बोले 'सुखद अनुभूति'
डी मिनौर ने तीन चैंपियनशिप प्वाइंट बचाकर जीता वाशिंगटन खिताब
Diabetes: अगर आपके शरीर में दिखें ये 6 बदलाव, तो समझ लीजिए आपको हो सकता है डायबिटीज
Mallikarjun Kharge: उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर खरगे की दो टूक, पीएम और धनखड़ के बीच का मामला, वहीं बताएंगे