Next Story
Newszop

ऑपरेशन सिंदूर: भारतीय सेना की एयरस्ट्राइक से बॉलीवुड में गूंजा 'भारत माता की जय' का नारा, एक्टर्स ने किया रिएक्ट

Send Push
पहलगाम में हुए आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई 7 मई को भारत सरकार की तरफ से की गई। देश ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में 9 ठिकानों पर हमला किया। सरकार ने बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसके तहत ये एयरस्ट्राइक की गई है। हालांकि इस दौरान किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना नहीं बनाया गया है। अब इस एक्शन पर पूरा देश गर्व से झूम रहा है। बॉलीवुड सेलेब्स का भी रिएक्शन आया है।जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल की दोपहर काफी भयानक और दिल दहला देने वाली थी। आतंकियों ने 26 टूरिस्ट्स की हत्या कर दी थी। इस घटना से हर कोई हिल गया था। पूरा देश भारतीय सरकार से इंसाफ की गुहार लगा रहा था और आखिरकार सरकार ने न्याय कर दिया। एक्टर रितेश देशमुख, अनुपम खेर, निमरत कौर, मधुर भंडारकर ने इस पर रिएक्ट किया है और एक्स हैंडल पर ट्वीट किया है। और 'भारत माता की जय' लिखा है। पाकिस्तान के 9 ठिकानों पर एयरस्ट्राइकऑपरेशन सिंदूर के तहत जैश के 4, लश्कर के 3 और हिजबुल के 2 आतंकी ठिकाने हमले में तबाह किए, जिसमें मुजफ्फराबाद, कोटली, गुलपुर, बिंबर, सियालकोट, चक अमरू, मुरीदके, बहावलपुर (02) शामिल है।
Loving Newspoint? Download the app now