नई दिल्ली: भारतीय टीम के महान क्रिकेटर्स में से एक रोहित शर्मा को बीते 16 मई को मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में खास सम्मान मिला है। दरअसल, एमसीए यानी मुंबई क्रिकेट ऐसोसिएशन ने रोहित शर्मा के नाम के स्टैंड का अनावरण किया है। रोहित शर्मा स्टैंड डिवेचा पवेलियन लेवल 3 पर है। रोहित के अलावा 'शरद पवार स्टैंड' का भी एमसीए ने उद्घाटन किया है। बता दें कि बीते शुक्रवार को इस इवेंट में रोहित शर्मा अपने पूरे परिवार के साथ नजर आए थे। उनके माता-पिता और भाई के साथ उनकी पत्नी रितिका सजदेह भी वानखेड़े स्टेडियम में हुए इस खास इवेंट का हिस्सा थी। वहीं रोहित शर्मा के स्टैंड के उद्घाटन की इवेंट की एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है, जिसमें हिटमैन अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं और रितिका सजदेह भी उस वीडियो में दिखाई दी। रोहित शर्मा और रितिका ने यूं रखा मां का ध्यानवायरल हो रही वीडियो में देखा जा सकता है कि जब रोहित शर्मा की मां पूर्णिमा शर्मा स्टेज से नीचे जा रही होती हैं तो हिटमैन उनके पीछे हाथ रख लेते हैं। इसके बाद रितिका सजदेह रोहित की मां का हाथ पकड़कर उनको स्टेज से नीचे उतरवाती हैं। आखिर यही तो संस्कार हैं, एक दूसरे के घर वालों को समझना और बड़ों का सम्मान और आदर करना। रोहित शर्मा स्टैंड बनने पर हिटमैन ने क्या कहा?सात मई को टेस्ट क्रिकेट से विदा लेने वाले रोहित ने कहा ,‘जो आज हो रहा है, वह मैने कभी सोचा भी नहीं था। आप कई उपलब्धियां हासिल करने की कोशिश करते हैं लेकिन यह कुछ खास है क्योंकि वानखेड़े स्टेडियम अलग है और यहां कई यादें बनी हैं।’उन्होंने कहा ,‘यहां खेल के दिग्गजों और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ राजनेता के बीच मेरा नाम होना, मैं अपने जज्बात व्यक्त नहीं कर सकता। मैं बहुत आभारी हूं।’ अपने माता-पिता के लिए भी दिया बयानपिछले साल भारत को विश्व कप दिलाने के बाद टी20 क्रिकेट से विदा ले चुके रोहित ने कहा ,‘मैं अभी भी खेल रहा हूं और दो प्रारूप से विदा ली है । जब 21 तारीख को (मुंबई इंडियंस के लिये आईपीएल) यहां खेलूंगा और मेरे नाम का स्टैंड होगा तो खास होगा। भारत के लिये यहां खेलना काफी खास होगा।’ उन्होंने अपने पूरे करियर में उनके लिये कई बलिदान देने वाले परिजनों को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा ,‘मेरा परिवार, माता पिता, भाई और पत्नी यहां है । उन्होंने मेरे लिये जो भी कुर्बानियां दी है, मैं कृतज्ञ और आभारी हूं।’ (भाषा के इनपुट के साथ)
You may also like
उज्जैन में शीघ्र प्रारंभ होगा आकाशवाणी केंद्र, मिली सैद्धांतिक सहमति
SL vs BAN: श्रीलंका ने कुसल मेंडिस के शतक और गेंदबाज़ों के कमाल से तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 99 रन से हराकर सीरीज़ की अपने नाम
जेजेएमपी का एरिया कमांडर सहित दो उग्रवादी गिरफ्तार
विक्की जैन की बातों से ज्यादा मनोज बाजपेयी के इस रिएक्शन पर अटकी नजर, एक ने कहा-सोच रहे होंगे कि बुरे दिन आ गए
IPL में 27 करोड़ मिले, अब ऋषभ पंत को इस लीग में मिल रही 'चवन्नी' जितनी सैलरी, दिग्वेश राठी ज्यादा कमा रहे