नोएडा: प्रदूषण का चढ़ता ग्रफ फिर से डराने लगा है। रविवार को नोएडा का एक्यूआई 366 पहुंच गया। इस महीने में अब तक का यह सबसे अधिक प्रदूषित दिन रहा। वहीं, ग्रेटर नोएडा का एक्यूआई 340 दर्ज किया गया। 3 दिन से नोएडा में प्रदूषण ग्राफ लगातार ग्रैप-2 में चल रहा है। इसकी वजह से लोगें को सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन हो रही है।
शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 306, शनिवार को 354 था। प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, लेकिन संबंधित विभागों की सक्रियता नजर नहीं आ रही है। प्रदूषण विभाग की टीमें कहीं नजर नहीं आ रही हैं। निर्माण कार्य बेरोकटोक चल रहे हैं। अथॉरिटी की ओर से भी एक दिन की खानापूर्ति के बाद टीमें नदारद है।
प्रदूषण फैलाने वाले 301 वाहनों के किए चालानबढ़ते एक्यूआई के बीच ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण फैला रहे 301 वाहनों के के चालान किए। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लघन करने वालों पर भी कार्रवाई हुई। रविवार को विशेष अभियान के तहत 9,390 चालान किए गए। इनमें 4,188 मैनुअल और 5,202 ई-चालान शामिल है। जिले में 32 वाहनों को सीज किया गया। बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र वाले और अत्यधिक धूआ छोड़ने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी गई। इसमें 301 वाहनों के चालान हुए।
हेलमेट 4215, प्रेशर हॉर्न में 57, ड्रिक एड ड्राइव में 3 और हुटर व सायरन बजाने वाले 31 चालकों पर कार्रवाई हुई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एसजेएम अस्पताल के सहयोग से मॉडल टाउन गोलचक्कर पर शिविर लगा ऑटो चालकों की जांच की गई।
शुक्रवार को नोएडा का एक्यूआई 306, शनिवार को 354 था। प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है, लेकिन संबंधित विभागों की सक्रियता नजर नहीं आ रही है। प्रदूषण विभाग की टीमें कहीं नजर नहीं आ रही हैं। निर्माण कार्य बेरोकटोक चल रहे हैं। अथॉरिटी की ओर से भी एक दिन की खानापूर्ति के बाद टीमें नदारद है।
प्रदूषण फैलाने वाले 301 वाहनों के किए चालानबढ़ते एक्यूआई के बीच ट्रैफिक पुलिस ने प्रदूषण फैला रहे 301 वाहनों के के चालान किए। इसके साथ ही ट्रैफिक नियमों का उल्लघन करने वालों पर भी कार्रवाई हुई। रविवार को विशेष अभियान के तहत 9,390 चालान किए गए। इनमें 4,188 मैनुअल और 5,202 ई-चालान शामिल है। जिले में 32 वाहनों को सीज किया गया। बिना प्रदूषण प्रमाणपत्र वाले और अत्यधिक धूआ छोड़ने वाले वाहनों पर विशेष निगरानी रखी गई। इसमें 301 वाहनों के चालान हुए।
हेलमेट 4215, प्रेशर हॉर्न में 57, ड्रिक एड ड्राइव में 3 और हुटर व सायरन बजाने वाले 31 चालकों पर कार्रवाई हुई। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने एसजेएम अस्पताल के सहयोग से मॉडल टाउन गोलचक्कर पर शिविर लगा ऑटो चालकों की जांच की गई।
You may also like

ये मर जाएगा, पिट जाएगा... युवराज सिंह ने अभिषेक शर्मा को लेकर यह कौनसा खुलासा कर दिया?

19 साल बाद भी 'विवाह' का जादू कायम, राजश्री फिल्म्स ने शेयर किए यादगार लम्हे

जयपुर में बुजुर्ग डॉक्टर से 25 लाख की डिमांड, कॉल कर धमकाया 'आपके व परिवार के लिए अच्छा नहीं होगा'

नीलम गिरी की हुई थी लव-मैरिज लेकिन टूट गई थी शादी, एक्ट्रेस की मां और बहन निशा ने कहा- एकदम परफेक्ट नहीं रहा

Rajasthan Board ने नया एग्जाम पैटर्न किया घोषित, क्लास 10 और 12 के एग्जाम साल में होंगे दो बार




