पुणे : महाराष्ट्र की यह खबर हिला देने वाली है। पुणे शहर के कोंढवा इलाके में एक 22 वर्षीय युवती के साथ उसके फ्लैट में बलात्कार किया गया। हैरानी की बात यह है कि रेप करने वाला कोई और नहीं बल्कि कूरियर एजेंट था। वह बिल्डिंग में डिलीवरी करने आया था। जिस समय घटना हुई, युवती घर पर अकेली थी। शख्स ने उसका रेप किया, उसकी आपत्तिजनक तस्वीरें खींचीं और वीडियो बनाया। उसके बाद केमिकल वाले स्प्रे से उसे बेहोश करके भाग गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम करीब 7:30 बजे कोंढवा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई। पीड़िता एक निजी कंपनी में काम करती है। उसका भाई किसी काम से बाहर गया था तथा घटना के समय वह फ्लैट में अकेली थी।
कूरियर डिलीवर करने के बहाने आया थापुलिस ने बताया कि रात में करीब 7:30 बजे, एक डिलीवरी बॉय बैंक का लिफाफा लेकर 22 वर्षीय युवती के फ्लैट में घुसा। उसने युवती को कूरियर दिया और उससे साइन करने को कहा। युवक ने कहा कि उसके पास पेन नहीं है इसलिए वह अंदर से पेन लाकर साइन कर दे।
पेन लेने अंदर आई युवती, पीछे से घुसायुवती जैसे ही घर के अंदर पेन लेने गई। युवक उसके पीछे से अंदर गुस गया। उसके बाद दरवाजा बंद कर दिया। युवती चिल्ला न पाए इसलिए उसे दबोचकर उसका मुंह बंद कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। DCP शिंदे ने बताया कि कुल 10 टीमें बनाई गई हैं। इनमें पांच क्राइम ब्रांच की और पांच ज़ोनल टीमें शामिल हैं। ये टीमें आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।
युवती पर डाला स्प्रेपुलिस के अनुसार, घटना के बाद महिला बेहोश हो गई थी। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को मौके पर बुलाया गया। युवती ने कहा कि युवक ने उसके ऊपर कुछ स्प्रे से छिड़का था, जिसके चलते वह बेहोश हो गई थी। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या महिला पर कोई स्प्रे किया गया था।
युवती के फोन पर ली सेल्फीकोंढवा पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64, 77 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि बलात्कार करने के बाद, आरोपी ने महिला के फोन से एक सेल्फी ली और लिखा कि वह फिर वापस आएगा। घटना के तुरंत बाद, फोरेंसिक एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
मोबाइल पर खींची आपत्तिजनक तस्वीरेंयुवती ने यह भी दावा किया कि युवक ने रेप के बाद उसका वीडियो बनाया और तस्वीरें खींची। उसने युवती को धमकाया कि अगर उसने किसी को घटना की जानकारी दी तो वह उसकी ये आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगा।
पुणे पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाई हैं। इनमें पांच क्राइम ब्रांच की और पांच लोकल ज़ोन की टीमें शामिल हैं। पुलिस CCTV फुटेज और आरोपी के डिजिटल फुटप्रिंट का विश्लेषण कर रही है। पुलिस आरोपी का स्केच भी बना रही है ताकि उसे पकड़ा जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम करीब 7:30 बजे कोंढवा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत हुई। पीड़िता एक निजी कंपनी में काम करती है। उसका भाई किसी काम से बाहर गया था तथा घटना के समय वह फ्लैट में अकेली थी।
कूरियर डिलीवर करने के बहाने आया थापुलिस ने बताया कि रात में करीब 7:30 बजे, एक डिलीवरी बॉय बैंक का लिफाफा लेकर 22 वर्षीय युवती के फ्लैट में घुसा। उसने युवती को कूरियर दिया और उससे साइन करने को कहा। युवक ने कहा कि उसके पास पेन नहीं है इसलिए वह अंदर से पेन लाकर साइन कर दे।
पेन लेने अंदर आई युवती, पीछे से घुसायुवती जैसे ही घर के अंदर पेन लेने गई। युवक उसके पीछे से अंदर गुस गया। उसके बाद दरवाजा बंद कर दिया। युवती चिल्ला न पाए इसलिए उसे दबोचकर उसका मुंह बंद कर दिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। DCP शिंदे ने बताया कि कुल 10 टीमें बनाई गई हैं। इनमें पांच क्राइम ब्रांच की और पांच ज़ोनल टीमें शामिल हैं। ये टीमें आरोपी को पकड़ने की कोशिश कर रही हैं।
युवती पर डाला स्प्रेपुलिस के अनुसार, घटना के बाद महिला बेहोश हो गई थी। फोरेंसिक एक्सपर्ट्स को मौके पर बुलाया गया। युवती ने कहा कि युवक ने उसके ऊपर कुछ स्प्रे से छिड़का था, जिसके चलते वह बेहोश हो गई थी। पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या महिला पर कोई स्प्रे किया गया था।
युवती के फोन पर ली सेल्फीकोंढवा पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 64, 77 और 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि बलात्कार करने के बाद, आरोपी ने महिला के फोन से एक सेल्फी ली और लिखा कि वह फिर वापस आएगा। घटना के तुरंत बाद, फोरेंसिक एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी।
मोबाइल पर खींची आपत्तिजनक तस्वीरेंयुवती ने यह भी दावा किया कि युवक ने रेप के बाद उसका वीडियो बनाया और तस्वीरें खींची। उसने युवती को धमकाया कि अगर उसने किसी को घटना की जानकारी दी तो वह उसकी ये आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो वायरल कर देगा।
पुणे पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए 10 टीमें बनाई हैं। इनमें पांच क्राइम ब्रांच की और पांच लोकल ज़ोन की टीमें शामिल हैं। पुलिस CCTV फुटेज और आरोपी के डिजिटल फुटप्रिंट का विश्लेषण कर रही है। पुलिस आरोपी का स्केच भी बना रही है ताकि उसे पकड़ा जा सके।
You may also like
Delhi University News: डीयू की नई एडमिशन पॉलिसी, तीसरे साल में पढ़ाई छोड़ने पर भी मिलेगी डिग्री
बर्मिंघम टेस्ट : शतक से चूके रवींद्र जडेजा, गिल दोहरे शतक की ओर, भारत का स्कोर 419/6
सस्ता हुआ सोना, चांदी की कीमत 900 रुपए से अधिक बढ़ी
रावणेश्वर ज्योतिर्लिंग जो मशहूर है 'कामना लिंग' के नाम से, जहां बाबा मंदिर के शिखर पर 'त्रिशूल' नहीं लगा है 'पंचशूल'
ईशान किशन का हरभजन सिंह के बॉलिंग एक्शन की नकल, सोशल मीडिया पर वायरल