नई दिल्ली: अमेरिका की चिप बनाने वाली कंपनी Nvidia ने कमाल कर दिया है। यह $4 ट्रिलियन का मार्केट कैप हासिल करने वाली दुनिया की पहली कंपनी है। अब तक कोई भी कंपनी इस मुकाम तक नहीं पहुंच पाई थी। अगर Nvidia के शेयर की कीमत में सिर्फ 5% की बढ़ोतरी होती है, तो यह पूरे भारत की अर्थव्यवस्था से भी ज्यादा वैल्यूएबल हो जाएगी।
IMF का अनुमान है कि भारत की GDP $4.2 ट्रिलियन है। उम्मीद है कि 2025 के अंत तक यह $4.27 ट्रिलियन तक पहुंच जाएगी। एआई के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से Nvidia के शेयर बुधवार को Nasdaq पर लगभग 3% बढ़ गए। इसके साथ ही कंपनी ने एक नया रेकॉर्ड बना लिया। पिछले एक साल में Nvidia के शेयर 24% से ज्यादा बढ़े हैं। 2025 में अब तक यह 18% बढ़ चुका है। इसने Nasdaq Composite से भी बेहतर प्रदर्शन किया है।
गूगल क्रोम को चुनौती
बुधवार को Nvidia के शेयर इसलिए भी बढ़े क्योंकि Nvidia ने Perplexity AI के साथ मिलकर Comet नाम का एक नया वेब ब्राउजर लॉन्च किया है। इस ब्राउजर में AI की मदद से सर्च करने की सुविधा है। एनवीडिया के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग ने Perplexity AI कंपनी शुरू की है। अब यह कंपनी Google Chrome को टक्कर देना चाहती है। Google Chrome अभी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर है।
Reuters की एक रिपोर्ट के अनुसार, Perplexity AI अब ब्राउजर बाजार में उतर रही है। इसका लक्ष्य है कि लोग साधारण तरीके से इंटरनेट चलाने के बजाय AI का इस्तेमाल करें। AI खुद ही सोच-समझकर काम कर सके। रिपोर्ट में StatCounter के हवाले से बताया गया है कि जून में Google Chrome की बाजार में 68% हिस्सेदारी थी। यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर है। इसके बाद Safari, Microsoft Edge और Firefox का नंबर आता है।
बेजोस का साथ
Comet ब्राउजर को जेफ बेजोस और सॉफ्टबैंक जैसी बड़ी कंपनियों का भी समर्थन मिला है। इस ब्राउजर से यूजर्स सवाल पूछ सकते हैं, काम कर सकते हैं और जानकारी ढूंढ सकते हैं। यह सब एक ही जगह पर हो जाएगा। इसमें एक असिस्टेंट भी है जो प्रोडक्ट्स की तुलना कर सकता है, कंटेंट को सारांश में बता सकता है, मीटिंग बुक कर सकता है और मुश्किल कामों को आसान बना सकता है।
IMF का अनुमान है कि भारत की GDP $4.2 ट्रिलियन है। उम्मीद है कि 2025 के अंत तक यह $4.27 ट्रिलियन तक पहुंच जाएगी। एआई के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से Nvidia के शेयर बुधवार को Nasdaq पर लगभग 3% बढ़ गए। इसके साथ ही कंपनी ने एक नया रेकॉर्ड बना लिया। पिछले एक साल में Nvidia के शेयर 24% से ज्यादा बढ़े हैं। 2025 में अब तक यह 18% बढ़ चुका है। इसने Nasdaq Composite से भी बेहतर प्रदर्शन किया है।
गूगल क्रोम को चुनौती
बुधवार को Nvidia के शेयर इसलिए भी बढ़े क्योंकि Nvidia ने Perplexity AI के साथ मिलकर Comet नाम का एक नया वेब ब्राउजर लॉन्च किया है। इस ब्राउजर में AI की मदद से सर्च करने की सुविधा है। एनवीडिया के फाउंडर और सीईओ जेंसन हुआंग ने Perplexity AI कंपनी शुरू की है। अब यह कंपनी Google Chrome को टक्कर देना चाहती है। Google Chrome अभी सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर है।
Reuters की एक रिपोर्ट के अनुसार, Perplexity AI अब ब्राउजर बाजार में उतर रही है। इसका लक्ष्य है कि लोग साधारण तरीके से इंटरनेट चलाने के बजाय AI का इस्तेमाल करें। AI खुद ही सोच-समझकर काम कर सके। रिपोर्ट में StatCounter के हवाले से बताया गया है कि जून में Google Chrome की बाजार में 68% हिस्सेदारी थी। यह दुनिया का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ब्राउजर है। इसके बाद Safari, Microsoft Edge और Firefox का नंबर आता है।
बेजोस का साथ
Comet ब्राउजर को जेफ बेजोस और सॉफ्टबैंक जैसी बड़ी कंपनियों का भी समर्थन मिला है। इस ब्राउजर से यूजर्स सवाल पूछ सकते हैं, काम कर सकते हैं और जानकारी ढूंढ सकते हैं। यह सब एक ही जगह पर हो जाएगा। इसमें एक असिस्टेंट भी है जो प्रोडक्ट्स की तुलना कर सकता है, कंटेंट को सारांश में बता सकता है, मीटिंग बुक कर सकता है और मुश्किल कामों को आसान बना सकता है।
You may also like
बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित राज्यों को केंद्र सरकार की बड़ी राहत, 1,066.80 करोड़ की मदद मंजूर
गुजरात : मुजपुर-गंभीरा पुल दुर्घटना मामले में चार अधिकारी तत्काल प्रभाव से निलंबित
कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारतीय डाक का वितरण चैनल व्यापक और गहराई से जुड़ा : ज्योतिरादित्य सिंधिया
गुरु के वेश में दानव! छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था शिक्षक, गुरु पूर्णिमा के दिन पुलिस ने किया गिरफ्तार
क्या नहीं बचा इंडिया गठबंधन.... केजरीवाल के बाद उमर अब्दुल्ला-संजय राउत के बयान ने खत्म कर दिया सबकुछ