Free Aadhaar Update Deadline: अगर आपको अपना आधार कार्ड अपडेट कराना है, तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। दरअसल बहुत जल्द आधार को फ्री में अपडेट कराने की डेडलाइन आने वाली है। इसके बाद आधार अपडेट कराने के लिए पैसों का भुगतान करना होगा। बता दें कि पिछले साल यूनीक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने आधार कार्ड में दी गई जानकारी फ्री में अपडेट करने के लिए डेडलाइन जारी की थी। वहीं UIDAI आधार कार्ड धारकों को सुझाव देता है कि अपना आइडेंटिटी और एड्रेस प्रूफ आधार बनवाने के हर 10 साल पर अपडेट करें। ऐसे में डेडलाइन से पहले अपने अपडेट्स करवाना जरूरी हो जाता है। क्या है डेडलाइनजैसा कि हमने बताया 14 जून 2025 फ्री में आधार से जुड़े अपडेट्स करवाने की डेडलाइन है। इस डेडलाइन के बाद आधार को फ्री अपडेट करना संभव नहीं होगा। और कार्ड होल्डर्स को आधार सेंटर पर जाकर ही अपनी जानकारी अपडेट करानी होगी। अब अगर आपको डेडलाइन से पहले आधार की डिटेल्स अपडेट करानी हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- सबसे पहले ब्राउजर खोलें और फिर ‘https://myaadhaar.uidai.gov.in/%20; पर जाएं
- इसके बाद लॉगइन करें और फिर अपना आधार कार्ड नंबर एंटर करें। इसके बाद कैप्चा भरकर OTP एंटर करें।
- अब पोर्टल पर लॉगइन करने के बाद आप अपना मौजूद एड्रेस और आइडेंटिटी प्रूफ चेक कर सकते हैं कि वह अपडेटेड है या नहींं। अगर आप इसे अपडेट करना चाहते हैं, तो ‘Document Update’ ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद उस डॉक्युमेंट को चुनें जिसे आप अपडेट करना चाहते हैं। संबंधित डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।
- इसके बाद बदली गई जानकारी को रिव्यू करें और सबमिट कर दें।
- सब हो जाने के बाद आपको Service Request Number (SRN) मिल जाएगा जिससे आप अपने बदलाव का स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
You may also like
कांग्रेस पार्टी में सवाल उठाने लोग मंदबुद्धि, देश को सेना पर गर्व : मंत्री महिपाल ढांडा
देश के हर नागरिक को सुननी चाहिए 'मन की बात' : मनोज तिवारी
झारखंड में हजारों पारा शिक्षकों को हटाने के आदेश पर भड़के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल, कहा- तत्काल निर्णय वापस लें
प्रोफ़ेसर अली ख़ान महमूदाबाद की गिरफ़्तारी और फ़्री स्पीच के दायरे पर उठते ये सवाल
लखनऊ में बनने वाली ब्रह्मोस मिसाइल के अपडेट वर्जन से कांपेगा पाकिस्तान, रूस-भारत की बीच शुरू हुई वार्ता