पटना: बिहार का मौसम अचानक से बदल गया है। रविवार को पटना, गया और जहानाबाद सहित पूरे राज्य में मूसलाधार बारिश हुई, जिससे राजधानी में अचानक अंधेरा छा गया। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले पांच दिनों तक यह स्थिति बनी रहेगी। गरज-चमक के साथ-साथ बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। आज सोमवार 15 सितंबर को राज्य चार जिलों में बहुत भारी बारिश और अन्य जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार के मौसम में क्यों हुआ बदलाव?
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पूर्वोत्तर बांग्लादेश और मध्य असम के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम ने अपना मिजाज बदला है। इसके चलते बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। आज राज्य के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के साथ बारिश की संभावना है।
बिहार के किन जिलों में भारी और अति भारी वर्षा?
मौसम विभाग ने बिहार के चार जिलों सारण (छपरा), समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया में अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज और दक्षिण बिहार के पटना, भोजपुर, बक्सर, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका, भागलपुर आदि जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बारिश के दौरान तेज हवाएं चलेंगी। बिजली गिरने का खतरा है। ऐसे में लोग खुले में जाने से बचें।
बिहार के मौसम में क्यों हुआ बदलाव?
पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पूर्वोत्तर बांग्लादेश और मध्य असम के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण के कारण मौसम ने अपना मिजाज बदला है। इसके चलते बिहार में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। आज राज्य के ज्यादातर जिलों में गरज-चमक, बिजली गिरने और तेज हवाओं (30-40 किमी/घंटा) के साथ बारिश की संभावना है।

बिहार के किन जिलों में भारी और अति भारी वर्षा?
मौसम विभाग ने बिहार के चार जिलों सारण (छपरा), समस्तीपुर, बेगूसराय और खगड़िया में अति भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। वहीं उत्तर बिहार के पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीवान, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, सुपौल, अररिया, किशनगंज और दक्षिण बिहार के पटना, भोजपुर, बक्सर, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर, जहानाबाद, अरवल, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, मुंगेर, बांका, भागलपुर आदि जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि बारिश के दौरान तेज हवाएं चलेंगी। बिजली गिरने का खतरा है। ऐसे में लोग खुले में जाने से बचें।
You may also like
प्रत्याशी चयन के लिए बिहार कांग्रेस चुनाव समिति ने आलाकमान को किया अधिकृत
इंदौर में विहिप ने की मांग : मीट की दुकानों पर लगे रोक, गैर-हिंदुओं को गरबा पांडालों में प्रवेश पर हो सख्त पाबंदी
झारखंड के गिरिडीह में कुएं में डूबने से दो छात्राओं की मौत, घर में पसरा मातम
'वोट चोरी' को लेकर दिया गया राहुल गांधी का बयान तथ्यहीन नहीं है : पवन खेड़ा
योग, ऑक्सीजन थेरेपी और ताजी हवा, ये हैं मलाइका अरोड़ा के फिटनेस के साथी