अगली ख़बर
Newszop

उत्तर प्रदेश में 2 Love Story: लखनऊ में झगड़ा तो गोंडा में गांव वालों ने धूमधाम से कराई शादी

Send Push
अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गोंडा जिले में प्रेम की कहानियां इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई हैं। एक ओर जहां लखनऊ में प्रेम विवाह के बाद विवाद गहराता जा रहा है, तो दूसरी ओर गोंडा में प्रेमी युगल की शादी परिवार और समाज की सहमति से कराई गई है, जिसने सभी का दिल जीत लिया है। शादी की रस्में पूरे रीति-रिवाज और धूमधाम से हुईं है। इससे जुड़ी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है, जिनमें दोनों को वरमाला पहनाते और सिंदूर भरते हुए देखा जा रहा है।



दरअसल लखनऊ में ऋषिकेश पांडेय और मुस्कान तिवारी की शादी आर्य समाज मंदिर में हुई थी। लेकिन लड़की के परिजन इस विवाह को मान्यता देने के लिए तैयार नहीं हैं। आरोप है कि शादी के बाद मुस्कान को उसके घरवालों ने जबरन बंधक बना लिया। ऋषिकेश अपनी पत्नी को अपने साथ रखने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है और प्रशासन से गुहार लगा रहा है। यह मामला अब परिवार, समाज और पुलिस के बीच चर्चा का केंद्र बन गया है।



बाइक पर घूमते हुए पकड़े गए प्रेमी युगलइसके ठीक उलट गोंडा जिले से एक सुखद खबर आई है। खोड़ारे थाना क्षेत्र के रामगांव के रहने वाले सोनू मौर्या (20) और निशा मौर्या (19) के बीच कई दिनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों अक्सर फोन पर बात करते थे और मिलने-जुलने लगे थे। बीते दिनों जब दोनों को बाइक पर साथ घूमते हुए देखा गया तो ग्रामीणों ने पकड़ लिया और लड़की के परिजनों को बुला लिया। पहले तो मामला विवाद तक पहुंचा और शिकायत थाने तक ले जाने की बात हुई थी। लेकिन बाद में आपसी बातचीत और समझौते के बाद परिवारों ने प्रेमियों की शादी कराने का फैसला किया।



धूमधाम से हुई सोनू और निशा की शादीइसके बाद सोनू और निशा की शादी धूमधाम से राम-जानकी मंदिर और देवी मंदिर में कराई गई थी। इस दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। दोनों ने मंदिर प्रांगण में वरमाला पहनाई, सिंदूरदान की रस्म पूरी की और भगवान राम-जानकी को साक्षी मानकर सात फेरे भी लिए। शादी की पूरी प्रक्रिया का वीडियो भी बनाया गया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। विवाह संपन्न होने के बाद दूल्हा-दुल्हन ने अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया है।



गोंडा की यह शादी स्थानीय लोगों के लिए एक अनोखा अनुभव रही। यहां प्रेम को न सिर्फ सामाजिक मान्यता मिली बल्कि इसे खुले तौर पर स्वीकार भी किया गया है। ग्रामीणों ने भी बिना बुलाए इस विवाह समारोह में शामिल होकर खुशी का इजहार किया है। जहां लखनऊ का मामला अब भी उलझन और टकराव में है, वहीं गोंडा की प्रेम कहानी समाज में सकारात्मक संदेश छोड़ रही है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें