नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार को संसद में मतदान प्रक्रिया जारी है। इस बीच बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष और ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने चुनाव बहिष्कार का फैसला किया है। उन्होंने पार्टी के सांसदों से किसी के भी पक्ष में वोट करने से मना कर दिया है। इस चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन और विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के बीच मुकाबला है।
बीजद का कोई भी सांसद मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान करने नहीं पहुंचा। पार्टी ने यह निर्णय भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और कांग्रेस के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक से दूरी बनाए रखने के लिए लिया है।
चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया बीजद के राज्यसभा सदस्य सुभाशीष खुंटिया ने बायकॉट की वजह बताई, उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता नवीन पटनायक ने फैसला किया है कि वह उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी के भी पक्ष में वोटिंग नहीं करेंगे। उन्होंने सभी सांसदों से विचार-विमर्श करने के बाद चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला लिया है। इसलिए हमारे सभी सांसदों ने फैसला किया है कि वे वोटिंग में हिस्सा नहीं लेंगे।
खुंटिया ने कहा कि हमारी रीजनल पार्टी है और हमारा उद्देश्य ओडिशा की जनता के लिए काम करना है। उन्होंने कहा कि हम अब न तो इंडिया गठबंधन में हैं और न ही एनडीए के गठबंधन में हैं। हम सिर्फ ओडिशा की भलाई के लिए काम करते हैं।
जीत के सिलसिले में कुछ कहना मुश्किल जब सुभाशीष खुंटिया से पूछा गया कि आपको क्या लगता है, विपक्ष का उम्मीदवार जीत पाएगा या फिर सीपी राधाकृष्णनन अगले उपराष्ट्रपति बनने जा रहे हैं, इस पर उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति चुनाव में किसी भी पार्टी में सांसद पर किसी तरीके का व्हिप जारी नहीं होता है। इसलिए यह कहना मुश्किल है कि कौन सा सांसद किसके पक्ष में वोट करेगा।
बता दें कि राज्यसभा में बीजू जनता दल के सात सांसद निरंजन बिशी, सुलता देव, मुजीबुल्ला खान, सुभाशीष खुंटिया, मानस रंजन मंगराज, सस्मित पात्रा और देबाशीष सामंतराय हैं। लोकसभा में बीजेडी का कोई सांसद नहीं है।
You may also like
बलरामपुर जिला अस्पताल की लापरवाही से निमोनिया पीड़ित मासूम बच्ची की माैत
'जिंदगी बर्बाद कर दूंगी...', अर्शी खान 3 लाइन बोलकर मिला था 'बिग बॉस 11', खेसारी संग काम करने का था खराब अनुभव
iPhone 17 Pro vs Google Pixel 10 Pro: फीचर्स में दम, मगर कौन है असली किंग?
Jolly LLB 3 Trailer: 1 केस, 2 जॉली... कॉमेडी के साथ कलेश भी, अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म का दमदार ट्रेलर
AFG vs HK, Asia Cup 2025: बाबर हयात ने सिर्फ 39 रन बनाकर रचा इतिहास, तोड़ा Rohit Sharma का महारिकॉर्ड