Next Story
Newszop

धीरेंद्र शास्त्री किसे हवेली पर बुलाने लगे? मणिकर्णिका घाट के किनारे रातभर की साधना, नेपाल पर कह गए...

Send Push
वाराणसी: बाबा बागेश्वर धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री वाराणसी पहुंचे। उन्होंने यहां काशी विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया और मणिकर्णिका शव दाह घाट के किनारे रात भर बैठकर पूजा और साधना करते रहे। उन्होंने सनातन और हिंदुत्व से लेकर नेपाल और बांग्लादेश तक के हालात पर अहम बात कही। बीजेपी के लिए प्रचार करने की बात पर उन्होंने लंदन और युगांडा वाला जवाब दिया।



काशी पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री मणिकर्णिका घाट पर अपने दादा गुरुजी के शवदाह स्थल तक गए। वहां सतुआ बाबा आश्रम में रातभर बैठकर ध्यान साधना और पूजा करते रहे। इसके बाद गंगा नदी में नहाकर काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन किए। उन्होंने कहा कि मैं 2010 से ही सालभर में एक बार यहां जरूर आता हूं। और महादेव का अभिषेक करता हूं।



बागेश्वर पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हिंदुत्व और सनातन पर भी अहम बात कही। उन्होंने कहा कि भारत में हिंदू एकता का कार्य करते हुए घोषित रूप से हिंदू राष्ट्र बनाना बेहद जरूरी है। आज देश और प्रदेश में मंदिरों की भव्यता देखते हुए स्पष्ट होता है कि जहां राजा सनातनी हो, वहां प्रजा से लेकर देश निरंतर प्रगति पथ पर चलता है। भगवाधारी बहुत अच्छे होते हैं। जिसे बुरा लगे वो मेरी हवेली पर आ जाए।



भाजपा के लिए प्रचार करने की बात पर शास्त्री ने कहा- देखिए मैं तो युगांडा और लंदन भी कथा कहने जा चुका हूं। वहां पर कौन सी भाजपा की सरकार है। कहने को तो कोई कुछ भी कह सकता है लेकिन गुरु किसी एक का नहीं होता है। मैं सिर्फ सनातन की बात कहता हूं। जो भी हिंदुत्व और मानवता की बात करेगा, मैं उसके साथ खड़ा हूं।



नेपाल में अशांति और उपद्रव के सवाल पर बाबा बागेश्वर ने कहा- दुनियाभर में हिंदू विरोधी ताकतें सक्रिय हैं। नेपाल पहले हिंदू राष्ट्र था लेकिन कुछ पश्चिमी विचारधारा और कम्युनिस्ट बुद्धि के लोगों ने दिशा गलत कर दी। बांग्लादेश में भी हिंदुओं का नरसंहार किया गया। पाकिस्तान में तो नाम मात्र के हिंदू बचे हैं। हम चाहते हैं कि नेपाल के साथ ही भारत भी हिंदू राष्ट्र हो जाए।

Loving Newspoint? Download the app now