Next Story
Newszop

भारत पाक तनाव के कारण राजस्थान के 5 एयरपोर्ट 15 मई तक बंद, ये ट्रेनें भी रद्द, पढें पूरी डिटेल

Send Push
जयपुर: पिछले तीन दिन से भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते एयर ट्रेफिक के साथ ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है। राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में पाकिस्तान की ओर से िए जा रहे हवाई हमलों को देखते हुए जोधपुर, किशनगढ और बीकानेर एयरपोर्ट को दो दिन के लिए बंद किया गया था। अब राजस्थान के पांच एयरपोर्ट को 15 मई तक के लिए बंद कर दिया गया है। बंद किए गए एयरपोर्ट्स में जोधपुर, किशनगढ, बीकानेर, जैसलमेर और उत्तरलाई एयरपोर्ट शामिल है। जोधपुर और जैसलमेर बाड़मेर से जुड़ी कई ट्रेनों का संचालन भी रद्द करना पड़ा है। 9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट बंदपाकिस्तान की ओर से किए जा रहे हवाई हमलों को देखते हुए देश के 9 राज्यों के कुल 32 एयरपोर्ट को 15 मई तक के लिए बंद किया गया है। इन 32 एयरपोर्ट से आगामी पांच दिन कोई भी भी एयरलाइंस टेकऑफ और लैंड नहीं होगी। बंद किए गए एयरपोर्ट में जम्मू कश्मीर के 3, चंडीगढ का 1, लद्दाख के 2, हिमाचल प्रदेश के 3, पंजाब के 5, हरियाणा का 1, उत्तर प्रदेश के 2, गुजरात के 8 और राजस्थान के 5 एयरपोर्ट शामिल हैं। 15 मई तक बंद किए गए एयरपोर्ट की सूची यहां पढें1. अवंतीपुर एयरपोर्ट (जम्मू कश्मीर)2. जम्मू एयरपोर्ट (जम्मू कश्मीर)3. श्रीनगर एयरपोर्ट (जम्मू कश्मीर)4. चंडीगढ एयरपोर्ट5. लेह एयरपोर्ट (लद्दाख)6. थोईसे एयरपोर्ट (लद्दाख)7. कांगड़ा एयरपोर्ट (हिमाचल प्रदेश)8. कुल्लू मनाली एयरपोर्ट (हिमाचल प्रदेश)9. शिमला एयरपोर्ट (हिमाचल प्रदेश)10. आदमपुर एयरपोर्ट (पंजाब)11. पठानकोट एयरपोर्ट (पंजाब)12 अमृतसर एयरपोर्ट (पंजाब)13. बठिंडा एयरपोर्ट (पंजाब)14. लुधियाना एयरपोर्ट (पंजाब)15 हलवारा एयरपोर्ट (पंजाब)16. पटियाला एयरपोर्ट (पंजाब)17. हिंडन एयरपोर्ट (उत्तर प्रदेश)18. सर्सावा एयरपोर्ट (उत्तर प्रदेश)19. भुज एयरपोर्ट (गुजरात)20. जामनगर एयरपोर्ट (गुजरात)21. कांडला एयरपोर्ट (गुजरात)22. केशोद एयरपोर्ट (गुजरात)23. मुंद्रा एयरपोर्ट (गुजरात)24. नालिया एयरपोर्ट (गुजरात)25. पोरबंदर एयरपोर्ट (गुजरात)26. राजकोट हिरासर एयरपोर्ट (गुजरात)27. बीकानेर एयरपोर्ट (राजस्थान)28. जैसलमेर एयरपोर्ट (राजस्थान)29. जोधपुर एयरपोर्ट (राजस्थान)30. किशनगढ एयरपोर्ट (राजस्थान)31. उत्तरलाई एयरपोर्ट (राजस्थान)32. अंबाला एयरपोर्ट (हरियाणा) राजस्थान से संचालित ये ट्रेनें भी हुई रद्दसीमावर्ती जिलों में रेड और हाई अलर्ट के चलते ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ है। उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से कई ट्रेनों का संचालन रद्द किया गया है। ट्रेन संख्या 12462 साबरमती-जोधपुर, ट्रेन संख्या 54814 बाड़मेर-जोधपुर, ट्रेन संख्या 20495 जोधपुर-हड़पसर, ट्रेन संख्या 22932 जैसलमेर-बांद्रा टर्मिनस, ट्रेन संख्या 20491 जैसलमेर-साबरमती, ट्रेन संख्या 12324 बाड़मेर-हावड़ा, ट्रेन संख्या 20489 बाड़मेर-मथुरा और ट्रेन संख्या 54825 जोधपुर-बिलाड़ा शनिवार को रद्द रही। ट्रेन संख्या 54826 बिलाड़ा-जोधपुर, ट्रेन संख्या 12461 जोधपुर-साबरमती, ट्रेन संख्या 20496 हड़पसर-जोधपुर और ट्रेन संख्या 20490 मथुरा-बाड़मेर रविवर 11 मई को रद्द रहेंगी। ट्रेन संख्या 14887 ऋषिकेश-बाड़मेर जोधपुर तक संचालित होगी। यह ट्रेन जोधपुर-बाड़मेर के बीच रद्द रहेगी।
Loving Newspoint? Download the app now