अगली ख़बर
Newszop

पाकिस्तान ने धोखे से तीन क्रिकेटरों को मारा, अफगानिस्तान ने रद्द की क्रिकेट, अब आतंकिस्तान पर बरपेगा तालिबान का कहर!

Send Push
नई दिल्ली: अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने पाकिस्तान और श्रीलंका के साथ होने वाली आगामी टी20 ट्राई सीरीज से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया है। यह फैसला पक्तिका प्रांत में पाकिस्तान के सैन्य शासन द्वारा कथित तौर पर किए गए हवाई हमलों में तीन अफगान घरेलू क्रिकेटरों की मौत के बाद लिया गया है। बता दें कि लाहौर और रावलपिंडी में अफगानिस्तान को 5 से 29 नवंबर के बीच श्रीलंका और पाकिस्तान के साथ ट्राई सीरीज खेलनी थी।



लेकिन, इस अटैक के बाद अफगानिस्तान ने सीरीज से अपना नाम वापस ले लिया। पाकिस्तान ने धोखे से यह हमला किया क्योंकि सीजफायर हो चुका था। पाकिस्तान ने कायरता से इन मासूम क्रिकेटर्स की जान ली है, इस बात का दावा अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने खुद अपने पोस्ट में भी किया है।



अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने जारी की पोस्ट

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोशल मीडिया के एक्स पर एक पोस्ट जारी की है, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान के एयर स्ट्राइक के चलते 3 अफगानी क्रिकेटर्स की जान जाने की पुष्टि की है। साथ ही अफगानिस्तान बोर्ड ने इसे कायरतापूर्ण हमला भी बताया। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,टअफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड पाकिस्तान हुकूमत द्वारा किए गए कायरतापूर्ण हमले में इस शाम पक्तिका प्रांत के उरगुन जिले में शहीद हुए बहादुर क्रिकेटरों की दुखद शहादत पर गहरा दुख और शोक व्यक्त करता है।'



जिन 3 अफगानी क्रिकेटर्स की इस एयरस्ट्राइक में मौत हुई है उनका नाम सिबगातुल्लाह, हारून और कबीर आगा था। पोस्ट में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आगे लिखा, 'इस दिल दहला देने वाली घटना में, उरगुन जिले के तीन खिलाड़ी और उनके साथ 5 अन्य देशवासियों की मौत हुई। 7 अन्य लोग घायल हुए। ये खिलाड़ी पहले पक्तिका प्रांत की राजधानी, शरणा, एक फ्रेंडली क्रिकेट मैच खेलने गए थे। उरगुन से वापस लौटते वक्त एक महफिल के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया।'

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें