'चालबाज' के डायरेक्टर पंकज पाराशर ने एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा को लेकर एक चौंकाने वाला आरोप लगाया है। पंकज पाराशर का कहना है कि राम गोपाल वर्मा ने एक बार श्रीदेवी पर वजन कम करने के लिए इतना दबाव डाला कि वह बेहोश होकर गिर पड़ी थीं। जमीन पर उनका सिर लगा और दांत टूट गया था। श्रीदेवी बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार कही जाती थीं और एक समय पर वह देश की हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस भी रहीं।
हालांकि, बड़ी स्टार होते हुए भी एक्ट्रेस श्रीदेवी को अपने लुक्स और वजन के लिए खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी। श्रीदेवी पर इंडस्ट्री की तरफ से परफेक्ट दिखने का प्रेशर था। राम गोपाल वर्मा भी जब 1991 में श्रीदेवी के साथ फिल्म Kshana Kshanam में काम कर रहे थे, तो उन्होंने एक्ट्रेस पर वजन कम करने का खूब दबाव डाला था।
पंकज पाराशर का राम गोपाल वर्मा पर आरोप
'चालबाज' में श्रीदेवी को डायरेक्ट करने वाले पंकज पाराशर ने 'फ्राइडे टॉकीज' पॉडकास्ट में अपनी लंबे समय तक अटकी फिल्म 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' के बारे में बात की। उनसे पूछा गया था कि उनकी यह फिल्म 10 साल तक क्यों अटकी रही। इसमें श्रीदेवी और अक्षय कुमार लीड रोल में थे। बाद में यह साल 2004 में रिलीज हुई। इसके लिए पंकज पाराशर ने राम गोपाल वर्मा को जिम्मेदार ठहराया।
'वो श्रीदेवी को बार-बार वजन कम करने के लिए कहते'
पंकज पाराशर बोले, 'सब ठीक चल रहा था, लेकिन मेरी फिल्म 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' के डिले होने के लिए मेरे दोस्त राम गोपाल वर्मा को जिम्मेदार मानता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह श्रीदेवी को बार-बार वजन कम करने के लिए कहते रहते थे। श्रीदेवी ने क्रैश डाइट ली और जब उन्होंने ऐसा किया, तो नमक खाना बंद कर दिया।'
श्रीदेवी ने क्रैश डाइट शुरू की, बेहोश होकर गिरीं दांत टूटा
पंकज पाराशर ने आगे बताया, 'श्रीदेवी का ब्लड प्रेशर गिर गया और वह बेहोश हो गईं। वह टेबल पर गिर गईं और 20 मिनट तक बेहोश रहीं। उनका एक दांत टूट गया। इस तरह हमारा पूरा शेड्यूल बिगड़ गया।'
बोनी कपूर ने किया था खुलासा- श्रीदेवी भूखी रहती थीं ताकि अच्छी दिखें
वहीं, श्रीदेवी की मौत के बाद उनके पति बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक्ट्रेस अकसर भूखी रहती थीं ताकि वह अच्छी दिख सकें। स्क्रीन पर सुंदर दिखें। बोनी के मुताबिक, उनसे शादी के बाद से ही श्रीदेवी को कई बार ब्लैकआउट हो चुका था। डॉक्टर ने भी कहा था कि उनका ब्लड प्रेशर काफी लो रहता है।
श्रीदेवी के चेहरे पर चोट लगी, प्रोड्यूसर की मौत, अटक गई फिल्म
पंकज पाराशर के मुताबिक, चूंकि श्रीदेवी के चेहरे पर चोट लगी थी, इसलिए उन्हें ब्रेक लेना पड़ा और इस तरह फिल्म का शेड्यूल अधर में छूट गया। पंकज पाराशर बोले, 'फिल्म (मेरी बीवी का जवाब नहीं) ट्रैक से उतर गई। फाइनेंसर चला गया। प्रोड्यूसर की मौत हो गई...और ये सब चीजें हुईं, तो मैंने फिल्म छोड़ दी।'
बिना क्लाइमैक्स शूट किए रिलीज की गई थी 'मेरी बीवी का जवाब नहीं'
अक्षय कुमार ने एक बार करण जौहर के चैट शो में बताया था कि उन्होंने कभी 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' का एंड ही शूट नहीं किया, और फिल्म को अधूरा ही साल 2004 में रिलीज किया गया था।
हालांकि, बड़ी स्टार होते हुए भी एक्ट्रेस श्रीदेवी को अपने लुक्स और वजन के लिए खूब आलोचना झेलनी पड़ी थी। श्रीदेवी पर इंडस्ट्री की तरफ से परफेक्ट दिखने का प्रेशर था। राम गोपाल वर्मा भी जब 1991 में श्रीदेवी के साथ फिल्म Kshana Kshanam में काम कर रहे थे, तो उन्होंने एक्ट्रेस पर वजन कम करने का खूब दबाव डाला था।
पंकज पाराशर का राम गोपाल वर्मा पर आरोप
'चालबाज' में श्रीदेवी को डायरेक्ट करने वाले पंकज पाराशर ने 'फ्राइडे टॉकीज' पॉडकास्ट में अपनी लंबे समय तक अटकी फिल्म 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' के बारे में बात की। उनसे पूछा गया था कि उनकी यह फिल्म 10 साल तक क्यों अटकी रही। इसमें श्रीदेवी और अक्षय कुमार लीड रोल में थे। बाद में यह साल 2004 में रिलीज हुई। इसके लिए पंकज पाराशर ने राम गोपाल वर्मा को जिम्मेदार ठहराया।
'वो श्रीदेवी को बार-बार वजन कम करने के लिए कहते'
पंकज पाराशर बोले, 'सब ठीक चल रहा था, लेकिन मेरी फिल्म 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' के डिले होने के लिए मेरे दोस्त राम गोपाल वर्मा को जिम्मेदार मानता हूं। ऐसा इसलिए क्योंकि वह श्रीदेवी को बार-बार वजन कम करने के लिए कहते रहते थे। श्रीदेवी ने क्रैश डाइट ली और जब उन्होंने ऐसा किया, तो नमक खाना बंद कर दिया।'
श्रीदेवी ने क्रैश डाइट शुरू की, बेहोश होकर गिरीं दांत टूटा
पंकज पाराशर ने आगे बताया, 'श्रीदेवी का ब्लड प्रेशर गिर गया और वह बेहोश हो गईं। वह टेबल पर गिर गईं और 20 मिनट तक बेहोश रहीं। उनका एक दांत टूट गया। इस तरह हमारा पूरा शेड्यूल बिगड़ गया।'
बोनी कपूर ने किया था खुलासा- श्रीदेवी भूखी रहती थीं ताकि अच्छी दिखें
वहीं, श्रीदेवी की मौत के बाद उनके पति बोनी कपूर ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक्ट्रेस अकसर भूखी रहती थीं ताकि वह अच्छी दिख सकें। स्क्रीन पर सुंदर दिखें। बोनी के मुताबिक, उनसे शादी के बाद से ही श्रीदेवी को कई बार ब्लैकआउट हो चुका था। डॉक्टर ने भी कहा था कि उनका ब्लड प्रेशर काफी लो रहता है।
श्रीदेवी के चेहरे पर चोट लगी, प्रोड्यूसर की मौत, अटक गई फिल्म
पंकज पाराशर के मुताबिक, चूंकि श्रीदेवी के चेहरे पर चोट लगी थी, इसलिए उन्हें ब्रेक लेना पड़ा और इस तरह फिल्म का शेड्यूल अधर में छूट गया। पंकज पाराशर बोले, 'फिल्म (मेरी बीवी का जवाब नहीं) ट्रैक से उतर गई। फाइनेंसर चला गया। प्रोड्यूसर की मौत हो गई...और ये सब चीजें हुईं, तो मैंने फिल्म छोड़ दी।'
बिना क्लाइमैक्स शूट किए रिलीज की गई थी 'मेरी बीवी का जवाब नहीं'
अक्षय कुमार ने एक बार करण जौहर के चैट शो में बताया था कि उन्होंने कभी 'मेरी बीवी का जवाब नहीं' का एंड ही शूट नहीं किया, और फिल्म को अधूरा ही साल 2004 में रिलीज किया गया था।
You may also like
फेड बैठक, पहली तिमाही के नतीजे और आर्थिक आंकड़े अगले हफ्ते शेयर बाजारों की दिशा करेंगे तय
जहां घोड़े पीˈ रहे हैं वहीं पिएं क्योंकि वे कभी भी… ऐसी 12 बातें जो सभी को पता होनी चाहिए।
सो रहा थाˈ पति, पत्नी को आ गया गुस्सा, उबलते पानी में मिलाकर लाई मिर्च और कर दिया कांड…
ओडिशा: खाना खाते ही बिगड़ने लगी तबीयत, पता चला कि मिलाया गया था जहर, फिर…
रज़िया सुल्तान: सौतेले भाई का तख़्तापलट कर जब दिल्ली की पहली मुस्लिम महिला शासक बनीं - विवेचना