हरारे: साउथ अफ्रीका अंडर-19 टीम के ओपनर बल्लेबाज जोरिच वैन शाल्कविक ने जिम्बाब्वे के खिवाफ यूथ वनडे में इतिहास रच दिया। 18 साल के जोरिच ने विस्फोटक अंदाज में बैटिंग करते हुए 215 रनों की दमदार पारी खेली। इसके साथ ही मेंस यूथ वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले जोरित दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जोरिच ने 153 गेंदों पर 215 रन की शानदार पारी खेली। अपनी 153 गेंदों की इस रिकॉर्ड-तोड़ पारी में जोरिच ने 19 चौके और 6 छक्के भी लगाए।
इस विध्वंसक पारी के साथ ही जोरिच ने 2018 में श्रीलंका अंडर-19 टीम के हसिथा बोयागोडा के 191 रनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बोयागोडा ने यह रिकॉर्ड केन्या के खिलाफ बनाया था। जोरिच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मुकाबले में 212 मिनट क्रीज पर समय बिताया जबकि पारी की शुरुआत करते हुए वह 46.2 ओवर तक बल्लेबाजी।
बांग्लादेश के खिलाफ जोरिच ने लगाया था शतक
इससे पहले जोरिच ने बांग्लादेश के खिलाफ भी धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी। जोरिच ने बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाफ नाबाद 164 रन बनाकर साउथ अफ्रीका अंडर-19 के पिछले व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। ऐसे में एक बार फिर से जोरिच से बल्ले से धूम मचाते हुए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए साउथ अफ्रीका के लिए एक नया इतिहास रच दिया।
जोरिच की इस धमाकेदार पारी के बदौलत यूथ वनडे त्रिकोणीय सीरीज के इस मैच में साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में पहली पारी में 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि, इसके जवाब में जिम्बाब्वे अंडर-19 की टीम सिर्फ 107 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम ने एक बड़े अंतर से मैच को अपने नाम कर लिया। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जिम्बाब्वे के लिए ततेंडा चिमुगोरो सबसे सफल रहे। ततेंडा ने अपने आठ ओवर के स्पेल में 62 रन देकर छह विकेट लिए। इसके अलावा जोरिच को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस विध्वंसक पारी के साथ ही जोरिच ने 2018 में श्रीलंका अंडर-19 टीम के हसिथा बोयागोडा के 191 रनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया। बोयागोडा ने यह रिकॉर्ड केन्या के खिलाफ बनाया था। जोरिच ने जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मुकाबले में 212 मिनट क्रीज पर समय बिताया जबकि पारी की शुरुआत करते हुए वह 46.2 ओवर तक बल्लेबाजी।
बांग्लादेश के खिलाफ जोरिच ने लगाया था शतक
इससे पहले जोरिच ने बांग्लादेश के खिलाफ भी धमाकेदार शतकीय पारी खेली थी। जोरिच ने बांग्लादेश अंडर-19 के खिलाफ नाबाद 164 रन बनाकर साउथ अफ्रीका अंडर-19 के पिछले व्यक्तिगत सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड भी तोड़ा था। ऐसे में एक बार फिर से जोरिच से बल्ले से धूम मचाते हुए अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए साउथ अफ्रीका के लिए एक नया इतिहास रच दिया।
जोरिच की इस धमाकेदार पारी के बदौलत यूथ वनडे त्रिकोणीय सीरीज के इस मैच में साउथ अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर के खेल में पहली पारी में 385 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। हालांकि, इसके जवाब में जिम्बाब्वे अंडर-19 की टीम सिर्फ 107 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस तरह साउथ अफ्रीका की टीम ने एक बड़े अंतर से मैच को अपने नाम कर लिया। वहीं गेंदबाजी की बात करें तो जिम्बाब्वे के लिए ततेंडा चिमुगोरो सबसे सफल रहे। ततेंडा ने अपने आठ ओवर के स्पेल में 62 रन देकर छह विकेट लिए। इसके अलावा जोरिच को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
You may also like
गुजरात के कई शहरों में भारी बारिश, मुख्यमंत्री पहुंचे स्टेट इमरजेंसी कंट्रोल रूम
मौजूदा दौर में युद्ध केवल बंदूकों और गोलियों से नहीं जीते जाते: राजनाथ सिंह
रायपुर : सेना भर्ती ऑनलाइन परीक्षा परिणाम घोषित
नागपंचमी पर्व मंगलवार को, सोमवार रात्रि में खुलेंगे नागचन्द्रेश्वर मंदिर के पट
किसानों की तकदीर बुनेंगे रेशम के कीड़े, खुलेगी समृद्धि की राह