जितेन्द्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक पिता ने सगी 3 बेटियों के सामने ही 16 वर्षीय सौतेली बेटी का गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात से इलाके में दहशत और सन्नाटा है। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर आरोपी हफीजुल्लाह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने सौतेली बेटी की शादी के खर्च से बचने के लिए खौफनाक वारदात को अंजाम देने की बात कबूली है।
जानकारी के मुताबिक, देवा कोतवाली से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित जमाल कमाल तकिया मोहल्ले में निर्दयी पिता ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। यहां के निवासी हिस्ट्रीशीटर हफीजुल्लाह ने नाबालिग सगी बेटियों के सामने ही गुरुवार रात 16 वर्षीय सौतेली बेटी जोया की चाकू से गला रेत डाला। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पत्नी जुबैदा ने पुलिस को देर रात सूचना देकर वारदात की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से आलकत्ल बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने करीब 15 साल पहले जुबैदा बेगम नाम की महिला से शादी की थी। इस शादी से हफीजुल्लाह की तीन बेटियां जिसमें खुशबू (13), सोनम (12) और चंदा (11) हैं, जबकि जुबैदा के पहले पति रियाज कुरैशी से छह संतानें थीं, नियाज़, इम्तियाज़, सूफियान, गुलफ्शा, नूरसबा और जोया बानो, जिनमें नियाज की पहले ही मौत हो चुकी है, सूफियान लखनऊ में रहता है, गुलफ्शा और नूरसबा की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरे नंबर का इम्तियाज़, उसकी पत्नी और सबसे छोटी बेटी जोया बानो अपनी मां के साथ ही रहे थी।
नाबालिग बेटियों के सामने सौतेली बेटी को मार डाला
रोज की तरह हफीजुल्लाह और जुबैदा मकान के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में लेटे थे। नीचे के एक कमरे में जोया बानो अपनी तीनों सौतेली बहनों के साथ एक ही गद्दे पर सोई हुई थी। रात करीब 11:30 बजे हफीजुल्लाह ऊपरी मंज़िल से नीचे आया। आरोपी ने जोया के सीने पर पैर रखकर मांस काटने वाले चाकू से उसका गला रेतना शुरू कर दिया, आवाज न हो इसके लिए एक हाथ से उसने जोया का मुंह दबा दिया। जोया की छटपटाहट और दर्दनाक चीख सुनकर जब उसकी सौतेली नाबालिग बहनों की नींद खुली तो पिता को बड़ी बहन का गला काटते देख तीनों कांप उठी। जब उन्होंने चीखने की कोशिश की तो हफीजुल्लाह ने खून से सना चाकू दिखा कर धमकाया और कहा कि चुपचाप लेटी रहो, वरना तुम्हारा भी यही हाल होगा।
इतना ही नहीं हफ़ीजुल्लाह ने धमकाते हुए कहा कि सुबह पुलिस और बाकी लोगों को बताना कि आपा को इम्तियाज़ भाई ने मारा है। हफीजुल्लाह काफी देर तक ऊपर कमरे में नहीं लौटा, तो पत्नी जुबैदा उसे देखने नीचे आई तो कमरे में पहुंचते ही उसने जोया को खून से लथपथ गद्दे पर पड़ा देखा और पास में हफीजुल्लाह चाकू लिए बैठा था। तस्वीर देख उसके होश उड़ गए और वह सीधे देवा कोतवाली पहुंच गई।
अब्बा ने काटा आपा का गला– नाबालिग बहनें
आरोपी हफीजुल्लाह ने अपनी तीनों सगी बेटियों पर इम्तियाज पर आरोप लगाने का दबाव बनाया था, लेकिन पुलिस ने जब तीनों मासूम बेटियों से पूछताछ की तो उन्होंने सच्चाई बयां की। घटना से सहमी बच्चियों ने रो-रोकर पुलिस को बताया कि अब्बा ने ही आपा का गला काटा है। उनकी जुबान से निकले शब्दों ने पुलिस अधिकारियों के भी रोंगटे खड़े कर दिए
शादी के खर्चे से बचने के लिए बनी हत्या की वजह
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को हत्या में प्रयुक्त चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। जोया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों व बच्चियों से पूछताछ की, जिसमें आरोपी हफीजुल्लाह ने कबूल किया है कि जोया के अलावा उसकी तीन सगी बेटियां हैं। सौतेली बेटी जोया की शादी की उम्र हो गई थी। उसकी शादी में खर्च से बचने के लिए उसने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया।
2024 में जेल से बाहर आया था आरोपी
पुलिस मुताबिक, हफीजुल्लाह देवा थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ थाना देवा, थाना जहांगीराबाद और नगर कोतवाली में गोकशी और एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के कई मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2023 में पुलिस मुठभेड़ में उसे पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया था और 2024 के आखिर में वह जेल से छूटकर बाहर आया था।
जानकारी के मुताबिक, देवा कोतवाली से करीब 200 मीटर की दूरी पर स्थित जमाल कमाल तकिया मोहल्ले में निर्दयी पिता ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। यहां के निवासी हिस्ट्रीशीटर हफीजुल्लाह ने नाबालिग सगी बेटियों के सामने ही गुरुवार रात 16 वर्षीय सौतेली बेटी जोया की चाकू से गला रेत डाला। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पत्नी जुबैदा ने पुलिस को देर रात सूचना देकर वारदात की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से आलकत्ल बरामद किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी ने करीब 15 साल पहले जुबैदा बेगम नाम की महिला से शादी की थी। इस शादी से हफीजुल्लाह की तीन बेटियां जिसमें खुशबू (13), सोनम (12) और चंदा (11) हैं, जबकि जुबैदा के पहले पति रियाज कुरैशी से छह संतानें थीं, नियाज़, इम्तियाज़, सूफियान, गुलफ्शा, नूरसबा और जोया बानो, जिनमें नियाज की पहले ही मौत हो चुकी है, सूफियान लखनऊ में रहता है, गुलफ्शा और नूरसबा की शादी हो चुकी है, जबकि दूसरे नंबर का इम्तियाज़, उसकी पत्नी और सबसे छोटी बेटी जोया बानो अपनी मां के साथ ही रहे थी।
नाबालिग बेटियों के सामने सौतेली बेटी को मार डाला
रोज की तरह हफीजुल्लाह और जुबैदा मकान के ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में लेटे थे। नीचे के एक कमरे में जोया बानो अपनी तीनों सौतेली बहनों के साथ एक ही गद्दे पर सोई हुई थी। रात करीब 11:30 बजे हफीजुल्लाह ऊपरी मंज़िल से नीचे आया। आरोपी ने जोया के सीने पर पैर रखकर मांस काटने वाले चाकू से उसका गला रेतना शुरू कर दिया, आवाज न हो इसके लिए एक हाथ से उसने जोया का मुंह दबा दिया। जोया की छटपटाहट और दर्दनाक चीख सुनकर जब उसकी सौतेली नाबालिग बहनों की नींद खुली तो पिता को बड़ी बहन का गला काटते देख तीनों कांप उठी। जब उन्होंने चीखने की कोशिश की तो हफीजुल्लाह ने खून से सना चाकू दिखा कर धमकाया और कहा कि चुपचाप लेटी रहो, वरना तुम्हारा भी यही हाल होगा।
इतना ही नहीं हफ़ीजुल्लाह ने धमकाते हुए कहा कि सुबह पुलिस और बाकी लोगों को बताना कि आपा को इम्तियाज़ भाई ने मारा है। हफीजुल्लाह काफी देर तक ऊपर कमरे में नहीं लौटा, तो पत्नी जुबैदा उसे देखने नीचे आई तो कमरे में पहुंचते ही उसने जोया को खून से लथपथ गद्दे पर पड़ा देखा और पास में हफीजुल्लाह चाकू लिए बैठा था। तस्वीर देख उसके होश उड़ गए और वह सीधे देवा कोतवाली पहुंच गई।
अब्बा ने काटा आपा का गला– नाबालिग बहनें
आरोपी हफीजुल्लाह ने अपनी तीनों सगी बेटियों पर इम्तियाज पर आरोप लगाने का दबाव बनाया था, लेकिन पुलिस ने जब तीनों मासूम बेटियों से पूछताछ की तो उन्होंने सच्चाई बयां की। घटना से सहमी बच्चियों ने रो-रोकर पुलिस को बताया कि अब्बा ने ही आपा का गला काटा है। उनकी जुबान से निकले शब्दों ने पुलिस अधिकारियों के भी रोंगटे खड़े कर दिए
शादी के खर्चे से बचने के लिए बनी हत्या की वजह
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने आरोपी को हत्या में प्रयुक्त चाकू सहित गिरफ्तार कर लिया। जोया के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। एसपी अर्पित विजयवर्गीय फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों व बच्चियों से पूछताछ की, जिसमें आरोपी हफीजुल्लाह ने कबूल किया है कि जोया के अलावा उसकी तीन सगी बेटियां हैं। सौतेली बेटी जोया की शादी की उम्र हो गई थी। उसकी शादी में खर्च से बचने के लिए उसने धारदार हथियार से उसका गला रेत दिया।
2024 में जेल से बाहर आया था आरोपी
पुलिस मुताबिक, हफीजुल्लाह देवा थाने का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। उसके खिलाफ थाना देवा, थाना जहांगीराबाद और नगर कोतवाली में गोकशी और एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के कई मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2023 में पुलिस मुठभेड़ में उसे पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया गया था और 2024 के आखिर में वह जेल से छूटकर बाहर आया था।
You may also like

सिंदूर लगाने जा रहे दूल्हे के मोबाइल पर अचानक आया ऐसा` मैसेज देखते ही मंडप छोड़कर भाग निकला

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 26 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल पंचमी तिथि, जानें शुभ मुहूर्त

भजनलाल सरकार ने पौने दो साल में 210 अधिकारी-कर्मचारियों के विरुद्ध की अनुशासनात्मक कार्रवाई

धमतरी : जिले के ग्राम पुरी व पुरी-नंबर-दो पृथक राजस्व ग्राम घोषित

धमतरी : मड़ई घूमने गए युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस




