नई दिल्ली: एक एकड़ या उससे बड़े सभी पार्कों की सिंचाई के लिए अब न तो भूजल दोहन की जरूरत होगी और न ही टैंकरों से पानी लाने की। जल बोर्ड अब सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट ( एसटीपी ) से पार्कों तक ट्रीटेड वॉटर की सप्लाई के लिए पाइपलाइन नेटवर्क विकसित करेगा। प्रमुख पार्कों में बाहुबली एनक्लेव स्थित पार्क-64, विवेक विहार और दिलशाद गार्डन हैं।
पहले चरण में यमुना विहार स्थित एसटीपी के आसपास पूर्वी दिल्ली के 74 पार्कों को पाइप नेटवर्क से जोड़ने की योजना बनाई गई है। इस पर करीब 45.58 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी के जरिए 16 तालाबों में भी पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसे 12 महीने में पूरा करना है। जिन 74 पार्कों में ट्रीटेड वाटर की आपूर्ति की जाएगी, उनमें एक एकड़ या उससे बड़े पार्क शामिल हैं।
इन पार्कों को मिलेगा पानीप्रमुख पार्कों में बाहुबली एनक्लेव स्थित पार्क-64, विवेक विहार, दिलशाद गार्डन के जे-ब्लॉक के दो पार्क, सी-ब्लॉक सेंट्रल पार्क, एफ एंड एफ गार्डन, कश्यप पार्क, आईपी एक्सटेंशन पार्क और सूरजमल विहार पार्क शामिल है। इन 16 तालाबो झिलमिल ताहिरपुर, घोडा चौहान बांगर, घोडा चौहान बांगर, मुस्तफाबाद, घोडा गुजरान, बाबरपुर, मंडोली, जीवनपुर, वेलकम झील, नंदनगरी, झिलमिल नाजूल, झिलमिल एफ-66, करावल नगर, खजूरी खास, को STP से जोड़ा जाएगा।
पहले चरण में यमुना विहार स्थित एसटीपी के आसपास पूर्वी दिल्ली के 74 पार्कों को पाइप नेटवर्क से जोड़ने की योजना बनाई गई है। इस पर करीब 45.58 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसी के जरिए 16 तालाबों में भी पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसे 12 महीने में पूरा करना है। जिन 74 पार्कों में ट्रीटेड वाटर की आपूर्ति की जाएगी, उनमें एक एकड़ या उससे बड़े पार्क शामिल हैं।
इन पार्कों को मिलेगा पानीप्रमुख पार्कों में बाहुबली एनक्लेव स्थित पार्क-64, विवेक विहार, दिलशाद गार्डन के जे-ब्लॉक के दो पार्क, सी-ब्लॉक सेंट्रल पार्क, एफ एंड एफ गार्डन, कश्यप पार्क, आईपी एक्सटेंशन पार्क और सूरजमल विहार पार्क शामिल है। इन 16 तालाबो झिलमिल ताहिरपुर, घोडा चौहान बांगर, घोडा चौहान बांगर, मुस्तफाबाद, घोडा गुजरान, बाबरपुर, मंडोली, जीवनपुर, वेलकम झील, नंदनगरी, झिलमिल नाजूल, झिलमिल एफ-66, करावल नगर, खजूरी खास, को STP से जोड़ा जाएगा।
You may also like

धान खरीद केंद्र का जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, मण्डी की गंदगी देख अधिकारियों को लगाई फटकार

श्री विद्यामठ में पूर्णिमा महोत्सव: अर्धनारीश्वर स्तुति और रामराज्याभिषेक नृत्य नाटिका ने मोहा मन

न्यूक्लियर बमˈ हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

करोड़ों कीˈ कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार﹒

ये भविष्यवाणीˈ टलेगी नहीं चाहे कोई कुछ भी कर ले – अब सब बदलने वाला है, सारी दुनिया एक दिन कर लेगी हिन्दू धर्म स्वीकार




