Next Story
Newszop

'पंचायत सीजन 5' की स्क्रिप्ट हो चुकी है लीक? मंजू देवी उर्फ नीना गुप्ता ने बोलीं- अगले सीजन के लिए तैयार हो जाओ

Send Push
'पंचायत' वेब सीरीज का चौथा सीजन रिलीज हो चुका है। इसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। इस सीजन को दर्शकों का मिला-जुला रिएक्शन मिला है। फिलहाल, सीजन 4 में कई ऐसे सवाल हैं, जिनके बारे में फैंस जानना चाहते हैं। क्या इनके जवाब पांचवे सीजन में मिलेगा? इसको लेकर मंजू देवी यानी नीना गुप्ता ने एक खुलासा कर दिया है।



Panchayat Season 4 की कास्ट के कुछ सदस्यों ने IANS को इंटरव्यू दिया। उनसे पूछा गया, 'इस सीजन में तीन ऐसे सवाल हैं, जिन्हें जानने के लिए फैंस एक्साइटेड हैं। पहला- चुनाव कौन जीतेगा? दूसरा- सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी कितनी दूर तक जाएगी? तीसरा- क्या सचिव जी एग्जाम में फाइनली पास हो जाएंगे या नहीं? क्या आप इनमें से किसी पर कुछ बता सकते हैं?'



4 सवाल हैं, मिलेंगे सबके जवाब

इसका जवाब देते हुए लेखक चंदन कुमार ने कहा, 'तीन सवाल हैं, और एक और सवाल है, प्रधान जी को किसने गोली मारी? इसलिए, मुझे लगता है, आपको चारों सवालों के लिए सीजन देखना होगा। आपको बहुत सारे जवाब मिलेंगे। और वे जवाब कुछ ट्विस्ट के साथ आएंगे। कुछ सीधे-सादे होंगे और कुछ ट्विस्ट वाले होंगे। और मुझे लगता है, इससे सीजन 4 अच्छा बनेगा।'



नीना ने 5वें सीजन का दे दिया हिंट?

इसके बाद नीना गुप्ता ने सवाल पूछा, 'आपको क्या लगता है? कौन जीतेगा?' इस पर IANS ने जवाब दिया, 'हमें लगता है कि मंजू देवी जीतेंगी। लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा हो सकता है, जिसके बारे में सोचा नहीं होगा।' ये सुनकर नीना गुप्ता हंसने लगती हैं और कहा, 'स्क्रिप्ट लीक हो गई है। अगले सीजन के लिए तैयार हो जाओ। स्क्रिप्ट पहले ही लीक हो चुकी है।!'



पहले ही लिख ली थी चौथे सीजन की कहानी

इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि क्या सीजन 3 के रिलीज होने से पहले ही सीजन 4 की स्क्रिप्ट तैयार हो गई थी? तो चंदन कुमार ने पुष्टि की, 'हां, मैंने पहले ही लिखना शुरू कर दिया था। जब सीजन 3 आया, तब तक स्क्रिप्ट का एक अहम हिस्सा पहले से ही पूरा हो चुका था। और कुछ ही महीनों बाद, मानसून के बाद, हम अगले सीजन की शूटिंग के लिए सेट पर थे।'



इस सीजन में राजनीति पर घमासान



बता दें कि 24 जून को स्ट्रीम हुए 'पंचायत सीजन 4' में फुलेरा गांव के अभिषेक त्रिपाठी की कहानी दिखाई गई है, जिन्हें गांव के लोग सचिव जी कहते हैं। ये सीजन राजनीति में गहराई से उतरता है। प्रधान जी और भूषण के बीच जमकर मुकाबला देखने को मिला है। कास्ट में रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, जितेंद्र कुमार, सान्विका, अशोक पाठक, फैसल मलिक, चंदन रॉय, पंकज झा और सुनीता राजवर सहित कई स्टार्स हैं।

Loving Newspoint? Download the app now