सीतामढ़ी: शिक्षकों द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील हरकत की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। आए दिनों सरकारी/निजी स्कूलों के कुछ संस्कारहीन शिक्षक की कारस्तानी सामने आती रही है। ताजा घटना बिहार के सीतामढ़ी जिला से सटे रौतहट जिले के गरूड़ा नगरपालिका क्षेत्र के एक स्कूल का है, जहां अश्लील मैसेज भेजने पर ग्रामीणों ने एक शिक्षक की कुटाई कर बड़ा सबक सिखाया है।
अब शायद ही करेगा ऐसी हरकत
बताया गया है कि अभिभावकों और बच्चों ने आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। इसके चलते काफी देर तक स्कूल में बवाल मचा रहा। स्कूल में तोड़फोड़ भी की गई। बच्चों ने स्कूल पर पथराव भी किया। इस पथराव ने चार पुलिस कर्मी भी जख्मी हो गए। माना जा रहा है कि अब उक्त शिक्षक भविष्य में किसी छात्रा की तरफ नजर करने से पहले सौ बार सोचेगा। उक्त शिक्षक की पिटाई गलत मंशा वाले शिक्षकों के लिए भी एक सबक बना है।
पुलिस ने शिक्षक को मुक्त कराया
घटना सीतामढ़ी से सटे नेपाल के रौतहट जिले गरुड़ा नगरपालिका- 9 की है। छात्रा के परिजन पिटाई के बाद आरोपी शिक्षक रवींद्र प्रसाद साह को बंधक बना लिए थे। पुलिस ने उसे मुक्त कराकर अपने कब्जे में लिया। इस दौरान स्कूल के छात्र दो खेमे में बंट गए। आरोपी शिक्षक के खेमे वाले छात्र, छात्रा के परिजन से उलझ गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई। कुछ लोगों ने स्कूल ओर पुलिस पर भी पथराव किया। डीएसपी राजन कार्की ने बताया कि यह घटना श्रीपुर माध्यमिक विद्यालय की है।
10वीं की छात्रा को भेजा था मैसेज
डीएसपी ने बताया है कि शिक्षक रविन्द्र प्रसाद साह ने 10वीं की एक छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजा था। इसकी जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी। तब अभिभावकों और विद्यार्थियों ने उक्त शिक्षक को पकड़कर पिटाई कर दी। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भी मारपीट की गई और स्कूल पर पथराव किया गया। इस घटना में चार पुलिसकर्मी आंशिक रूप में जख्मी हो गए। पुलिस की ओर से विद्यालय की स्थिति को नियंत्रित करनेके लिए एक राउंड अश्रु गैस छोड़ा गया। डीएसपी कार्की ने आगे बताया कि दोषी शिक्षक को हिरासत में रखकर मामले की गहन छानबीन की जा रही है।
अब शायद ही करेगा ऐसी हरकत
बताया गया है कि अभिभावकों और बच्चों ने आरोपी शिक्षक की जमकर पिटाई कर दी। इसके चलते काफी देर तक स्कूल में बवाल मचा रहा। स्कूल में तोड़फोड़ भी की गई। बच्चों ने स्कूल पर पथराव भी किया। इस पथराव ने चार पुलिस कर्मी भी जख्मी हो गए। माना जा रहा है कि अब उक्त शिक्षक भविष्य में किसी छात्रा की तरफ नजर करने से पहले सौ बार सोचेगा। उक्त शिक्षक की पिटाई गलत मंशा वाले शिक्षकों के लिए भी एक सबक बना है।
पुलिस ने शिक्षक को मुक्त कराया
घटना सीतामढ़ी से सटे नेपाल के रौतहट जिले गरुड़ा नगरपालिका- 9 की है। छात्रा के परिजन पिटाई के बाद आरोपी शिक्षक रवींद्र प्रसाद साह को बंधक बना लिए थे। पुलिस ने उसे मुक्त कराकर अपने कब्जे में लिया। इस दौरान स्कूल के छात्र दो खेमे में बंट गए। आरोपी शिक्षक के खेमे वाले छात्र, छात्रा के परिजन से उलझ गए। दोनों पक्षों के बीच मारपीट भी हुई। कुछ लोगों ने स्कूल ओर पुलिस पर भी पथराव किया। डीएसपी राजन कार्की ने बताया कि यह घटना श्रीपुर माध्यमिक विद्यालय की है।
10वीं की छात्रा को भेजा था मैसेज
डीएसपी ने बताया है कि शिक्षक रविन्द्र प्रसाद साह ने 10वीं की एक छात्रा के मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजा था। इसकी जानकारी छात्रा ने परिजनों को दी। तब अभिभावकों और विद्यार्थियों ने उक्त शिक्षक को पकड़कर पिटाई कर दी। विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा भी मारपीट की गई और स्कूल पर पथराव किया गया। इस घटना में चार पुलिसकर्मी आंशिक रूप में जख्मी हो गए। पुलिस की ओर से विद्यालय की स्थिति को नियंत्रित करनेके लिए एक राउंड अश्रु गैस छोड़ा गया। डीएसपी कार्की ने आगे बताया कि दोषी शिक्षक को हिरासत में रखकर मामले की गहन छानबीन की जा रही है।
You may also like
मुसलमानों के पानी पीने के तरीके: धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण
सुपरमैन ने पहले वीकेंड में 24.50 करोड़ रुपये की कमाई की
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO की नई चमत्कारी पेशकश, कीमत सुनकर झूम उठेंगे आपˈ
लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को 22 रनों से हराया, जडेजा की जुझारू पारी भी न बचा सकी हार
250MP कैमरा और देसी टेक्नोलॉजी! क्या सच में Patanjali ने लॉन्च किया SmartPhone?