लखनऊ: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी ने आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा को नॉन स्ट्राइकर एंड रन आउट करने की कोशिश की। यह घटना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की 228 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 17वें ओवर में हुई। राठी ने नॉन-स्ट्राइकर छोर पर बेल्स गिरा दीं जब जितेश क्रीज से बाहर थे। मैदानी अंपायर ने इसके बाद थर्ड अंपायर को फैसला रेफर किया। उन्होंने बल्लेबाज को नॉटआउट करार दिया। ऋषभ पंत ने भी अंपायर से अपील वापस लेने को बोल दिया था। जितेश ने ऋषभ पंत को गले लगायास्क्रीन पर थर्ड अंपायर का फैसला आने से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने अपील वापस लेने का फैसला किया। उन्होंने मैदानी अंपायर को इसका इशारा किया। इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान जितेश शर्मा ने ऋषभ पंत को गले लगाया। नॉन स्ट्राइकर एंड पर गेंदबाज द्वारा किए जाने वाले रन आउट को मांकडिंग कहा जाता है। जितेश ने 85 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। थर्ड अंपायर ने क्यों नॉट आउट दिया?अगर ऋषभ पंत अपील वापस नहीं भी लेते तो भी जितेश आउट नहीं थे। अगर गेंदबाज गेंद को डालने की स्थिति में आ जाता है और उसके बाद गेंद को विकेट पर मारता है तो रन आउट नहीं माना जाता है। फैसले देने से पहले थर्ड अंपायर उल्हास गांधे को यह कहते सुना गया था कि गेंदबाज ने अपनी गेंद फेंकने की स्ट्राइड पूरी कर ली है और पॉपिंग क्रीज पार कर चुका है। आरसीबी क्वालिफायर-1 में खेलेगीकार्यवाहक कप्तान जितेश शर्मा के नाबाद 85 की आक्रामक अर्धशतकीय पारी और मयंक अग्रवाल (नाबाद 41) के साथ पांचवें विकेट के लिए 45 गेंद में 107 रन की अटूट साझेदारी से आरसीबी को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने 14 मैचों में 19 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान के साथ क्वालीफायर एक में अपनी जगह पक्की कर ली। सुपर जायंट्स ने कप्तान ऋषभ पंत की नाबाद 118 रन की पारी के बूते तीन विकेट पर 227 रन बनाये लेकिन आरसीबी ने 18.4 ओवर में चार विकेट पर 230 रन बना लिए।
You may also like
कोडरमा के 25 वें उपायुक्त के रूप में ऋतुराज ने पदभार ग्रहण किया
महाराणा प्रताप पर बोलना सूरज को दीपक दिखाने जैसा – राज्यपाल बागड़े
(अपडेट) राजस्थान में गुरुवार काे होने वाली मॉक ड्रिल स्थगित
गुजरात में सिविल डिफेंस की “ऑपरेशन शील्ड” मॉकड्रिल स्थगित
फांसी पर लटकी मिली महिला प्रोफेसर, लेकिन पीछे छूट गया एक चौंकाने वाला सुराग!