फैंस उस फिल्म का पलकें बिछाकर इंतजार कर रहे हैं, जिसमें प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन लीड रोल में हैं। एसएस राजामौली फिल्म बना रहे हैं। इसे फिलहाल 'SSMB29' टाइटल कहा जा रहा है। बीते दिनों इनके बीच सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी मजेदार बातचीत हुई। इसके बाद अब प्रियंका ने हैदराबाद से नया वीडियो शेयर किया और महेश बाबू को टीज किया है।
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सुबह करीब 4 बजे हैदराबाद की खाली सड़कों का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में महेश बाबू को टैग किया और हंसने वाला इमोजी बनाया।
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो
महेश बाबू ने शुरू किया था फन बैंटर
मालूम हो कि महेश बाबू ने अपने ट्वीट में राजामौली को टैग करते हुए SSMB 29 को लेकर मजेदार अंदाज में सवाल पूछा था कि इससे जुड़ी जानकारी कब शेयर करेंगे। तो राजामौली ने भी जवाब दिया था कि धीरे-धीरे सब आएगा। फिर महेश ने मौज लेते हुए लिखा था कि 2030 तक, यानी इतना धीमे आएगा क्या! तो राजामौली ने गुस्से में जवाब दिया कि वो उनके फर्स्ट लुक को जारी करने में डिले करेंगे।
प्रियंका और पृथ्वीराज को किया शामिल
महेश बाबू ने अपने ट्वीट में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन को भी टैग कर दिया, जिससे राजामौली ने खफा होते हुए लिखा कि उन्होंने फिल्म का सरप्राइज रिवील कर दिया। इस पर महेश बाबू ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि प्रियंका हैदराबाद की हर सड़क की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है तो सरप्राइज कहां रह गया! अब प्रियंका ने हैदराबाद की सड़कों की वीडियो ही पोस्ट करके इस फन बैंटर को जारी रखा है।
15 नवंबर को हैदराबाद में होगा इवेंट
बता दें कि फिल्म का डिजिटल रिलीज इवेंट 15 नवंबर 2025 को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में होगा। इसमें ऑफिशियल टाइटल, फर्स्ट लुक टीजर जारी होगा। ये प्रोग्राम ओटीटी पर लाइव स्ट्रीम होगा।
प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सुबह करीब 4 बजे हैदराबाद की खाली सड़कों का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में महेश बाबू को टैग किया और हंसने वाला इमोजी बनाया।
प्रियंका चोपड़ा ने शेयर किया वीडियो
#PriyankaChopra ने हैदराबाद की सड़कों का शेयर किया वीडियो, #MaheshBabu को टैग करके ली फिरकी #ssmb29 #ssrajamouli pic.twitter.com/oWKWdMtYYH
— NBT Entertainment (@NBTEnt) November 5, 2025
महेश बाबू ने शुरू किया था फन बैंटर
मालूम हो कि महेश बाबू ने अपने ट्वीट में राजामौली को टैग करते हुए SSMB 29 को लेकर मजेदार अंदाज में सवाल पूछा था कि इससे जुड़ी जानकारी कब शेयर करेंगे। तो राजामौली ने भी जवाब दिया था कि धीरे-धीरे सब आएगा। फिर महेश ने मौज लेते हुए लिखा था कि 2030 तक, यानी इतना धीमे आएगा क्या! तो राजामौली ने गुस्से में जवाब दिया कि वो उनके फर्स्ट लुक को जारी करने में डिले करेंगे।
प्रियंका और पृथ्वीराज को किया शामिल
महेश बाबू ने अपने ट्वीट में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन को भी टैग कर दिया, जिससे राजामौली ने खफा होते हुए लिखा कि उन्होंने फिल्म का सरप्राइज रिवील कर दिया। इस पर महेश बाबू ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि प्रियंका हैदराबाद की हर सड़क की फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती है तो सरप्राइज कहां रह गया! अब प्रियंका ने हैदराबाद की सड़कों की वीडियो ही पोस्ट करके इस फन बैंटर को जारी रखा है।
15 नवंबर को हैदराबाद में होगा इवेंट
बता दें कि फिल्म का डिजिटल रिलीज इवेंट 15 नवंबर 2025 को हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में होगा। इसमें ऑफिशियल टाइटल, फर्स्ट लुक टीजर जारी होगा। ये प्रोग्राम ओटीटी पर लाइव स्ट्रीम होगा।
You may also like

मराठी फिल्म 'स्मार्ट सुनबाई' का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, 21 नवंबर को सिनेमाघरों में सजेगी धमाकेदार मूवी

नेपाल में एक होने जा रहीं चीन समर्थक नौ कम्युनिस्ट पार्टियां, प्रचंड की CPN-M भी शामिल, भारत की कैसे बढ़ेगी टेंशन

रोहित-विराट को रखा बाहर, तिलक वर्मा बने कप्तान... इंडिया ए टीम का भी हुआ ऐलान, ईशान किशन की भी एंट्री

Bathroom Vastu Rules : घर का बाथरूम बन रहा है कंगाली की वजह, जानें वास्तु के बड़े रहस्य

बिहार के लिए 14 नवंबर बदलाव का दिन : मनोज झा




